MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

‘सैयारा’ ही नहीं 2025 में इन फिल्मों ने भी मचाया धमाल, कमाई के मामले में तोड़े सारे रिकॉर्ड

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
आजकल फिल्मों की सफलता उनकी कमाई से जोड़कर देखी जाती है। बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कितना हुआ है यही बात हिट और फ्लॉप तय करती है। चलिए आपको 2025 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं।
‘सैयारा’ ही नहीं 2025 में इन फिल्मों ने भी मचाया धमाल, कमाई के मामले में तोड़े सारे रिकॉर्ड

बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली किसी भी फिल्म की सफलता को उसकी कमाई से जोड़कर देखा जाता है। अगर कमाई अच्छी हुई है तो फिल्म को हिट या ब्लॉकबस्टर कहा जाता है और अगर यह काम हो तो फिल्म फ्लॉप हो जाती है। सितारों की सफलता केवल फिल्म की कहानी नहीं बल्कि उसकी कमाई के आंकड़ों पर निर्भर करती है।

इन दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा धूम मचाती हुई नजर आ रही है। फिल्म में दिखाई गई रोमांटिक लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आ रही है। सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह फिल्म टॉप पर आ चुकी है। वैसे ‘सैयारा’ के अलावा साल 2025 में ऐसी और भी फिल्में रिलीज हुई है जिन्होंने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। चलिए आज हम आपको इनके बारे में बताते हैं।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

(Top Grossing Film)

सैयारा

इन दिनों सैयारा हर मामले में बाकी फिल्मों से आगे चल रही है। कमाई के मामले में देखें तो वर्ल्डवाइड इस फिल्म में 92.02 करोड रुपए कमा लिए हैं। देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा देखने को मिल रहा है। यह फेमस सिंगर और एक लड़की की कहानी है। अहान और अनीत की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है।

छावा

सैयारा से पहले बॉक्स ऑफिस पर छावा का जलवा छाया हुआ था। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। यह मराठा साम्राज्य के द्वितीय छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनाई गई कहानी है। विक्की ने संभाजी का किरदार निभाया है और रश्मिका भी मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय खन्ना का भी फिल्म में खास किरदार है। कमाई के मामले में यह फिल्म दूसरा नंबर पर है और इसमें वर्ल्ड वाइड 88.58 करोड़ रुपए कमाए हैं।

सितारे जमीन पर

3 सालों के लंबे ब्रेक के बाद आमिर खान ने अपनी स्पेशल फिल्म सितारे जमीन पर के साथ कमबैक किया है। ये एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया है। इसे आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। इस कहानी में वर्ल्डवाइड 67.08 करोड़ों रुपए कमाए हैं।

सिकंदर

सलमान खान जब भी बड़े परदे पर आते हैं धमाल मचा देते हैं। उनकी हर फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। 30 मार्च 2025 को ईद उल फितर के मौके पर भाईजान ने अपने फैंस को फिल्म का तोहफा दिया था। ए आर मुरुगादॉस की लिखी हुई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इसमें सलमान के साथ काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर और सत्यराज मुख्य किरदारों में हैं। इस फिल्म में दुनिया भर में 59.34 करोड रुपए का बिजनेस किया है।

हाउसफुल 5

चर्चित कॉमेडी ड्रामा हाउसफुल की पांचवी किस्त दर्शकों को बहुत पसंद आई है। हाउसफुल के अब तक के जितने भी सीजन आए हैं, उन पर दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया है। आज का सीजन तरुण मनसुखानी ने लिखा है और इसमें एक नहीं बल्कि कई सितारे हैं। दुनिया भर के सिनेमाघर में इस फिल्म में 51.6 करोड रुपए कमाए हैं।