MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अजय देवगन की आजाद का ट्रेलर आउट, 17 जनवरी को सिनेमाघरों में फिल्म देगी दस्तक, फैंस हुए एक्साइटेड

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली है। इसके अलावा, अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी इस फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं।
अजय देवगन की आजाद का ट्रेलर आउट, 17 जनवरी को सिनेमाघरों में फिल्म देगी दस्तक, फैंस हुए एक्साइटेड

Ajay Devgn’s Azaad Trailer Out : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म आजाद का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे देखकर उनकी दमदार एक्टिंग का पता लगाया जा सकता है। फ्रैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं, उन्हें अब मूवी के रिलीज होने का इंतजार है।

हाल ही में अजय देवगन की फिल्म आजाद का एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें स्टार कास्ट की एक झलक नजर आई थी। जिसके बाद से दर्शक बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

देखें ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत घुड़सवारी से होती है, जो कि अंग्रेजी सेवा के चुंगल से भाग निकलता है। इसमें अजय देवगन घुड़सवार होते हैं। उन्हें घोड़े से काफी ज्यादा लगाव होता है, लेकिन उनका घोड़ा कहीं लापता हो जाता है। यह कहानी में ट्विस्ट है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली है। इसके अलावा, अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी इस फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन पहली बार रिलीज होगी। फिल्म में सभी किरदारों की अपनी अलग-अलग भूमिका है। फिलहाल ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

फिल्म के ट्रेलर को फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा कि अजय की हर फिल्म देखने के लिए तैयार है, तो दूसरे यूज़र ने लिखा भाई बहुत कमाल का ट्रेलर है। बता दें कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

वर्क फ्रंट

अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो साल 2025 में आजाद फिल्म के अलावा वह “रेड 2” में भी नजर आने वाले हैं, जो कि 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। इसमें अजय देवगन की अलावा बानी कपूर और रितेश देशमुख नगर आएंगे। इसके बाद 14 नवंबर 2025 को “दे दे प्यार दे 2” रिलीज होगी।