MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

दिल दहला देगी सच्ची कहानी पर बनी ये फिल्म, 8 साल तक कैद में रही एक लड़की, जानिए क्या है इसका नाम और कहां देखें

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
अगर आप क्राइम थ्रिलर और रियल स्टोरी पर बनी इमोशनल फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो 2013 में आई ‘3096 डेज’ फिल्म आपके होश उड़ा सकती है। 10 साल की बच्ची के अपहरण और उसके 3096 दिन तक बंदी बनाए जाने की सच्ची कहानी पर बनी ये फिल्म किसी भी दर्शक को झकझोर कर रख देगी।
दिल दहला देगी सच्ची कहानी पर बनी ये फिल्म, 8 साल तक कैद में रही एक लड़की, जानिए क्या है इसका नाम और कहां देखें

3096 Days कोई काल्पनिक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा सच्चा किस्सा है जिसने ऑस्ट्रिया ही नहीं, पूरी दुनिया को हिला दिया था। फिल्म में 10 साल की नताशा कम्पुश को स्कूल जाते समय किडनैप कर लिया जाता है, और फिर वो 3096 दिन यानी करीब 8.5 साल तक एक बंद कमरे में बंद रहती है। ये फिल्म ना सिर्फ उस बच्ची के संघर्ष को दिखाती है, बल्कि उन मानसिक और शारीरिक यातनाओं को भी सामने लाती है, जो उसने अकेले झेली।

फिल्म 3096 Days की शुरुआत 1998 से होती है, जब 10 साल की मासूम नताशा कम्पुश स्कूल के लिए घर से निकलती है और रास्ते में वोल्फगैंग प्रिक्लोपिल नाम का एक शख्स उसे अगवा कर लेता है। इसके बाद वह उसे अपने घर के तहखाने में बंद कर देता है, जहां नताशा को ना दिन दिखता है, ना दुनिया। वो बच्ची हर दिन भूख, डर, मारपीट और मानसिक दबाव का सामना करती है। लेकिन इन सबके बीच भी वो उम्मीद नहीं छोड़ती। 8 साल से ज्यादा समय तक बंदी रहने के बाद, वो आखिरकार भागने में कामयाब होती है। फिल्म में नताशा का किरदार एंटोनिया कैंपबेल-ह्यूजेस ने निभाया है और किडनैपर का रोल थुरे लिंडहार्ड ने। दोनों का अभिनय इतना रियल है कि आप स्क्रीन से नज़र नहीं हटा पाएंगे।

क्राइम थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा सब कुछ मिलेगा

ये फिल्म न सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर है बल्कि एक इमोशनल ड्रामा भी है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है कि इंसान इतना बेरहम कैसे हो सकता है। इसे जर्मन डायरेक्टर शेरी होर्मन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट भले ही हॉलीवुड फिल्मों जितना बड़ा ना हो, लेकिन इसकी कहानी और प्रस्तुति किसी इंटरनेशनल लेवल की मूवी से कम नहीं है। फिल्म में इंटेंस म्यूजिक और क्लोज फ्रेम्स का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर किया गया है, जिससे दर्शक खुद को नताशा की जगह महसूस करने लगते हैं। IMDb पर इसे 6.5/10 की रेटिंग मिली है, जो दर्शाता है कि ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आई। ये फिल्म आपको एक गहरी बेचैनी तो जरूर देगी, लेकिन साथ ही एक उम्मीद भी कि इंसान कभी भी हालातों से लड़कर जीत सकता है।

कहां देखें 3096 Days?

दरअसल 3096 डेज फिलहाल प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। हालांकि ये फिल्म हिंदी में डब नहीं की गई है, लेकिन आप इसे इंग्लिश या जर्मन में हिंदी सबटाइटल्स के साथ आराम से देख सकते हैं। ये फिल्म उन दर्शकों के लिए खास है जो सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि हकीकत के करीब जाकर महसूस करना चाहते हैं कि किसी की जिंदगी में क्या-क्या हो सकता है। यह मूवी आपको सिखाती है कि किसी भी मुश्किल घड़ी में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। अगर आप रियल लाइफ बेस्ड क्राइम स्टोरी देखना चाहते हैं, जो दिल को छू जाए, तो ये फिल्म ज़रूर देखें।