बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर उदित नारायण अपनी बेहतरीन आवाज के जरिए दर्शकों के दिल पर राज करते हैं। अब तक उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गए हैं और लोगों का दिल जीता है। उनके गाए कई नगमे ऐसे हैं, जो ना केवल पहले की जनरेशन बल्कि आजकल के मॉडर्न बच्चों को भी पसंद आते हैं। उदित हमेशा अपनी सुरीली आवाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार उनका नाम विवादों में आ गया है।
उदित नारायण को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में उन्हें अपने लाइव शो में देखा गया था। जहां वह अपनी महिला फैन के साथ कुछ ऐसा कर बैठे जिसे देखकर लोग भड़क गए हैं। इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

उदित नारायण ने फैन को किया किस (Udit Narayan)
उदित नारायण के लाइव शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से छाया हुआ है। इस वीडियो में उन्हें अपने जबरदस्त गानों से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखा जा सकता है। वह टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे हैं तभी एक फीमेल फैन सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर पहुंच जाती है। सिंगर उसे सेल्फी देने के लिए मना नहीं करते और उसके गालों पर किस कर देते हैं। यहां उन्होंने एक नहीं बल्कि कहीं फीमेल फैन को किस किया है जिसकी वजह से उनकी आलोचना हो रही है।
When the audience wants a Chummeshwari performance, and you take it seriously #uditnarayan pic.twitter.com/PS9rlSi8B5
— JustSurajJokes (@JustSurajJokes) February 1, 2025
लोगों ने जमकर किया ट्रोल
उदित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिए। हर कोई एक्टर को खरी खोटी सुनाता हुआ दिखाई दे रहा है। एक यूजर ने कहा ‘अब तो थम जाओ सर’, दूसरे यूजर का कहना था ‘उदित जी गाने में ज्यादा ही ढल गए हैं’। एक ने कहा ‘यह क्या कर रहे हैं।’ इतना ही नहीं कुछ लोग उन्हें ठरकी कहते हुए दिखाई दिए। सिंगर को ट्रोल किए जाने को लेकर अब तक उन्होंने या उनके परिवार ने किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है।