फिल्म इंडस्ट्री में 80 और 90 दशक की बात की जाए और गोविंदा का नाम ना लिया जाए, ऐसा नहीं हो सकता। जब भी हम 90 दशक की फिल्मों की बात करते हैं तो हमें सबसे पहले हमारी जुबान पर हीरो नंबर 1 यानी एक्टर गोविंदा का नाम आता है। बता दें कि यह एक ऐसे अभिनेता है जो तीनों खानों पर भारी पड़े थे। इसके अलावा, उन्होंने और भी कई एक्टरों को अपनी एक्टिंग कला से धूल चटाई थी। उनकी एक्टिंग स्टाइल, उनका डांस और उनकी कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर अनगिनत हिट फिल्मों में स्टार बनाया। उनकी जुगलबंदी करिश्मा कपूर, कादर खान और शक्ति कपूर के साथ भी काफी प्रसिद्ध रही। उनकी फिल्में तभी तो फैंस का मनोरंजन करती ही थी और आज भी लोगों को एंटरटेन करने का काम कर रही है।
अब फिल्म इंडस्ट्री के होनहार अभिनेता वरुण धवन को गोविंद से कंपेयर किया जाता है। उनके हाव-भाव, डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस देखकर अक्सर फैंस गोविंद को याद करते हैं।

वरुण हैं गोविंदा के फैन
फिल्म निर्माता डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने जब कॉमेडी फिल्मों में काम करना शुरू किया, तो उनकी तुलना अक्सर गोविंद से की जाती थी। असल जिंदगी में ऑफ कैमरा वरुण गोविंदा के खुद को फैन बताते हैं। खासकर “मैं तेरा हीरो” और “कुली नंबर 1” जैसी फिल्मों में गोविंदा की जो छवि बनी है, उसके एक्टर वरुण धवन दीवाने हैं।
वीडियो वायरल
इन दिनों वरुण धवन का एक बिहाइंड दी सीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोविंदा के पॉपुलर ट्रैक मेरी पेंट भी सेक्सी में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 10 साल पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म एबीसीडी 2 की रैप पार्टी में शूट किया गया था। यह अनसीन वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस क्लिप में एक्टर को श्रद्धा और अन्य को-स्टार्स के साथ गोविंदा के फिल्म 1994 में रिलीज हुई दुलारा के गाने मेरी पैंट भी सेक्सी पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
10 साल पूरे
बता दें कि रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी 2 ने 19 जून को 10 साल पूरे कर लिए। जिसमें प्रभु देवा, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, लॉरेन गॉटलिब, राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश येलांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एनी बॉडी कैन डांस का सीक्वल थी। ऑन स्क्रीन श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की केमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद की गई थी। एबीसीडी 2 की सफलता के बाद दोनों की जोड़ी को साल 2020 की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में देखा गया था। जल्द ही एक बार फिर दोनों की जोड़ी साथ नजर आ सकती है। फिलहाल, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
View this post on Instagram