Jaya Prada: 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रहीं जया प्रदा मुसीबत में फंसी हुई दिखाई दे रही हैं। चेन्नई की एक अदालत ने उन्हें दोषी पाते हुई 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है और 5000 रुपए का जुर्माना लगाया है। मामले में उनके बिजनेस पार्टनर रामकुमार और राजा बाबू भी दोषी पाए गए हैं और उन्हें भी सजा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक जयाप्रदा पर उनके थिएटर में काम करने वाले कर्मियों में काम का मेहनताना न देने का आरोप लगाया था। जब इन आरोपों की जांच पड़ताल की गई तो यह सही पाए गए, जिसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया।
थिएटर कर्मियों ने की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक जया प्रदा का चेन्नई में एक थिएटर चलता था, जिसे उन्होंने बाद में बंद कर दिया था। जब इसे बंद किया गया तो यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए बताया कि उन्हें वेतन और ईएसआईसी का भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारियों का कहना था कि सरकारी बीमा निगम को पैसा नहीं दिया गया।
जया प्रदा को हुई जेल
जया प्रदा और उनके सहयोगियों के खिलाफ चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में लेबर गवर्मेंट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ओर से मामला दर्ज करवाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद जयाप्रदा ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को स्वीकार करते हुए कर्मचारियों को भुगतान करने की बात कही थी और मामला खारिज करने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी इस अपील को नहीं माना और उन्हें जुर्माने के साथ जेल की सजा सुनाई।
राजनीति में हैं एक्टिव
जया प्रदा की गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती है। 1994 में जब उनका करियर पीक पर था तब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर तेलुगु देशम पार्टी ज्वाइन कर ली थी। इसके बाद वो राज्य सभा की सांसद बनी और फिर लोकसभा सांसद का पद संभाला। 2019 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था।