करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं विक्की कौशल, क्या आप जानते हैं एक फिल्म की कितनी फीस लेते हैं?

दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले विक्की कौशल आज बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में गिने जाते हैं। हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है और फैंस ने उन्हें एक बार फिर खूब प्यार दिया। ऐसे में अब लोग जानना चाह रहे हैं कि विक्की की नेट वर्थ कितनी है और उनकी कमाई के मुख्य स्रोत क्या हैं।

विक्की कौशल ने बेहद साधारण शुरुआत से आज जिस मुकाम तक का सफर तय किया है, वह लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। कुछ ही सालों में उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है। उनकी फिल्में जहां दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं, वहीं ब्रांड्स भी उन्हें अपने विज्ञापनों में लेना पसंद करते हैं। ऐसे में विक्की की इनकम भी तेजी से बढ़ी है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल की कुल नेट वर्थ करीब 140 करोड़ रुपये है। वह हर फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा वे 2-3 करोड़ रुपये प्रति विज्ञापन भी लेते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग भी उन्हें ब्रांड के लिए एक आकर्षक चेहरा बनाती है। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 19.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं, जिससे उनकी सैलरी लगातार बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं, विक्की फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 लिस्ट में भी रह चुके हैं। उनकी कमाई का एक हिस्सा प्रॉपर्टी इनवेस्टमेंट और एंडोर्समेंट डील्स से भी आता है।

लग्जरी कार और शानदार लाइफस्टाइल

वहीं विक्की कौशल की लाइफस्टाइल जितनी सादगी से भरी दिखती है, उतनी ही लग्जरी भी है। उनके पास Mercedes-Benz GLE, Range Rover Autobiography, BMW 5GT और Royal Enfield Continental GT 650 जैसी महंगी गाड़ियां हैं। साथ ही वे मुंबई में एक आलीशान सी-फेसिंग अपार्टमेंट के मालिक हैं, जहां वो अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ रहते हैं।

इसके अलावा विक्की के पास महंगे गैजेट्स, लग्जरी घड़ियों का कलेक्शन और इंटरनेशनल ब्रांड्स की एक्सेसरीज़ भी हैं। वह अपनी मेहनत से जो कुछ भी हासिल कर रहे हैं, उसमें उनका प्रोफेशनल एटीट्यूड और क्लीन इमेज भी बड़ी भूमिका निभा रही है।

लगातार बढ़ती फैन फॉलोइंग

दरअसल विक्की कौशल उन एक्टर्स में से हैं जो कम फिल्में करते हैं लेकिन हर रोल में जान डाल देते हैं। यही वजह है कि उनका स्टारडम तेजी से बढ़ा है। हर उम्र के दर्शकों के बीच उनकी मजबूत पकड़ है। सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रहने के साथ-साथ वे अपनी पर्सनल लाइफ को भी बहुत संतुलित ढंग से पेश करते हैं, जो उन्हें और ज्यादा पसंदीदा बनाता है। आज की तारीख में विक्की कौशल इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद नामों में शुमार हो चुके हैं। उनकी हर नई फिल्म का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से करते हैं और उनके हर किरदार को लोग लंबे समय तक याद रखते हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News