विद्या बालन ने रिजेक्ट की थी अक्षय खन्ना संग मूवी, जॉन अब्राहम के पास मदद मांगने गई थीं विद्या, इस वजह से डर गई थीं एक्ट्रेस

हाल ही में अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्क्रिप्ट पसंद ना आने पर मूवी न करने पर गुस्से का सामना करना पड़ा था।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा विद्या बालन जानी-मानी अभिनेत्री में से एक है। साल 2005 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री ने बहुत कम समय में लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शुरुआत में इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनका सिक्का एक दिन पलटा और वह रातोंरात स्टार बन गई। हालांकि, एक बार उन्होंने गिफ्ट पसंद ना आने के कारण एक मोहित ठुकरा दी थी, जिसके बाद उन्हें एक्टर के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

हाल ही में अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्क्रिप्ट पसंद ना आने पर मूवी न करने पर गुस्से का सामना करना पड़ा था।

ठुकरा दी थी मूवी

अक्षय खन्ना के साथ उन्हें एक मूवी ऑफर हुई थी, जिसकी स्क्रिप्ट पसंद ना आने के कारण अभिनेत्री से ठुकरा दिया था। फिल्म रिजेक्शन के बाद दोनों ने फिल्म में स्क्रिन शेयर जरूर किया, जिसका नाम सलाम-ए-इश्क है। तब उन्होंने बताया कि अक्षय सेट पर विद्या से मिले, तो वह उन पर आग बबूला हो गए थे।

कर रहा था टांग खिचाई

अभिनेत्री ने बातचीत के दौरान बताया, सलाम-ए-इश्क के सेट पर अच्छे से मिली और वह मुझे देखे और बबूला हो गया। उन्होंने कहा, “तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि तुम फिल्म नहीं करना चाहती थी?” मैं जॉन अब्राहम के पास गई और कहा, “क्या तुम मुझे बचा सकते हो? मैं बहुत नई थी। मैं कोई टकराव नहीं चाहती थी। मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी या किसी को बुरा नहीं करना चाहती थी। हालांकि, वक्त सिर्फ मेरी टांग खींच रहा था। मुझे ऐसा बाद में फील हुआ।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News