बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा विद्या बालन बहुत कम ही मीडिया में स्पॉट होती हैं। उनका करियर बहुत ही उतार-चढ़ाव के बाद आज यहां तक पहुंचा है कि उन्हें अब सफलता के लिए पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। फिल्मी करियर में लगातार असफलता हाथ लगी, पर एक समय ऐसा आया जब वह निराश और हताश हो गई, लेकिन उसी वक्त उनके जीवन में नया मोड़ आया। दरअसल, उनकी झोली में परिणीता मूवी आई, जिससे उन्होंने डेब्यू किया था। इससे पिछले कुछ सालों में उन्हें मनहूस तक कहा गया क्योंकि उन्हें किसी भी फिल्म में काम नहीं मिल रहा था।
परिणीता करने से पहले वह एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं, जिसने अच्छी-खासी पहचान बनाई थी। तभी उनकी मुलाकात प्रदीप सरकार से हुई, जिन्होंने परिणीता फिल्म का निर्देशन किया।
प्रदीप सरकार से रिश्ता हुआ खराब
यह फिल्म साल 2005 में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म को करने से पहले प्रदीप सरकार ने विद्या बालन का बहुत बार टेस्ट लिया, आखिरकार एक्ट्रेस ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन प्रदीप ने विद्या को मौका दिया। जब उन्हें इस फिल्म के लिए साइन किया गया, तब उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मूवी उनके करियर में इतना बड़ा बदलाव लेकर आने वाली है। उन दोनों के बीच बॉन्डिंग भी काफी अच्छी थी, लेकिन किसी कारणवश उनका रिश्ता खराब हो गया था। हाल ही में जिसका एक्ट्रेस ने खुलासा भी किया है।
एक्ट्रेस ने किया खुलासा
एक्ट्रेस ने हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि फिल्म लगा चुनरी में दाग को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था, तब प्रदीप सरकार उनसे नाराज हो गए थे। वह इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने कभी भी विद्या से बात नहीं की। लगभग दो-तीन साल बीत जाने के बाद एक्ट्रेस को अच्छा नहीं लगा और उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि शायद उन्हें प्रदीप सरकार पर भरोसा रखना चाहिए था क्योंकि वह मेरे लिए कुछ ना कुछ अच्छा जरूर करते।
आगे उन्होंने बताया कि मुझे वह कहानी रास नहीं आई थी क्योंकि मुझे यह थोड़ी पुरानी लग रही थी, लेकिन यह बात दादा को बताना बहुत ही मुश्किल था। मैं उनसे रोज फोन करके हाल-चाल पूछती थी, लेकिन अब मैं काफी दुखी हूं कि जिनके प्रति मैं इतना आभार महसूस करती हूं, उनसे कांटेक्ट नहीं रख पाई। जब उनका निधन हुआ, तब मैं बहुत ही टूट गई थी। मैं उन्हें बताना चाहती थी कि मैं जो कुछ भी हूं, परिणीता की वजह से ही हूं।
परिणीता होगी री-रिलीज
वहीं, विद्या बालन के फैंस को यह जानकर काफी अच्छा लगेगा कि उनकी फिल्म परिणीता को वापस से बड़े पर्दे पर री-रिलीज किया जाएगा, जो कि क्लासिक मूवी में से एक है। मार्क्स ने इसका ऐलान भी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 29 अगस्त को फिल्म बड़े पर्दे पर वापस से रिलीज की जाएगी। इस पल को यादगार बनाने के लिए मार्क्स ने खास प्लान तैयार किया है।
यह थी कहानी
फिल्म सभी के दिलों को छू जाने वाली है। इसमें एक ऐसी लव स्टोरी को दिखाया गया है, जहां लड़का अमीर है तो वहीं लड़की गरीब घराने की है। ऐसे में उनके प्यार के रास्ते में बहुत ही उतार-चढ़ाव है और फिल्म इसी के आसपास घूमती है। इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा सैफ अली खान और संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आए थे। एक बार फिर फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए बहुत ही एक्साइटमेंट वाली बात है।





