विद्युत जामवाल को बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर पहचाना जाता है। अपनी हर फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन और फाइट सीन करते हुए दिखाई देते हैं। बॉलीवुड के बाद उन्होंने हॉलीवुड में धूम मचाने की तैयारी कर ली है। उन्हें मोस्ट एंटीसिपेटेड एक्शन थ्रिलर स्ट्रीट फाइटर में देखा जाने वाला है।
स्ट्रीट फाइटर में विद्युत की एंट्री हुई है यह बात तो पहले ही कंफर्म हो गई थी। लेकिन अब एक्टर का पहला लुक जारी कर दिया गया है। उनका अवतार देखने लायक है। डेशिंग हीरो की पर्सनैलिटी से इस तरह स्ट्रीट फाइटर का रोल निभा कर वह जो कमाल करने जा रहे हैं उसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा।
स्ट्रीट फाइटर बने विद्युत जामवाल
स्ट्रीट फाइटर से सभी कलाकारों का पहला लुक रिवील कर दिया गया है। विद्युत का अवतार कमाल का है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। उनके कैरेक्टर का नाम धलिस्म है जो बड़ा ही मजेदार दिखाई दे रहा है। फिल्म का टीजर आने से पहले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर किया है।
दमदार है लुक
विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लुक शेयर किया है। यह उनका अब तक का सबसे अलग अवतार है। इस तरह से दर्शकों ने उन्हें कभी भी नहीं देखा है। लुक शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा योद्धाओं की संगति में मैंने अपना कबीला ढूंढ लिया है।
View this post on Instagram
टीजर में जीता दिल
अपने फर्स्ट लुक के अलावा टीजर में भी विद्युत कमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जो एक्शन किया है उसने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है। यह वीडियो केवल 45 सेकंड की है लेकिन इसका एक-एक सीन एक्शन सीक्वेंस से भरा हुआ है। फिल्म में एक्टर के साथ नोआ सेटिनियो, एंड्रयू कोजी, रोमन रेन, कैलिना लियांग डेविड, एंड्रयू, कोडी रोड्स, जेसन मोमोआ जैसे कलाकार नजर आएंगे।
View this post on Instagram
कब आएगी स्ट्रीट फाइटर
स्ट्रीट फाइटर की रिलीज की बात करें तो इस साल नहीं बल्कि इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा। यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि सिनेमाघर में दस्तक देगी। इसकी रिलीज डेट 16 अक्टूबर 2026 तय की गई है। फिल्म का टीजर गेम अवार्ड 2025 में हाल ही में रिलीज किया गया।





