Leo Movie : इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में फिल्म लियो का नाम भी शामिल है। इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे देख फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। लेकिन हाल ही में फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म लियो को सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में रिलीज नहीं किया जाएगा। इस खबर को सुन कर फैंस काफी ज्यादा निराश है। आखिर ऐसी क्या वजह है जो इस फिल्म को हिंदी में रिलीज नहीं किया जा रहा है चलिए जानते हैं –
नाराज हुए फिल्म ‘Leo’ को देखने वाले फैन्स
थलपति विजय और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म ‘लियो’ को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है। सभी आस लगा कर बैठे थे कि फिल्म हिंदी वर्जन में भी रिलीज की जाएगी। लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म को हिंदी में रिलीज नहीं करने की बात कही है जिसकी वजह से फैंस निराश हो गए है। ये बात प्रोड्यूसर ललित कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही है। उनका कहना है कि नेशनल मल्टीप्लेक्स में फिल्म को तमिल में ही रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी में नहीं रिलीज किया जाएगा। हिंदी वर्जन देखने के लिए फैंस को और समय का इंतजार करना होगा। लेकिन अभी फैंस पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में इस फिल्म को हिंदी में नहीं देख सकेंगे।
आखिर क्या है इसके पीछे की वजह
प्रोड्यूसर ललित कुमार से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म को थिएटर में हिंदी में रिलीज क्यों नहीं किया जा रहा है तो उन्होंने बताया कि वीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस की मांग है कि आठ हफ्ते तक फिल्म को थिएटर और फिर ओटीटी पर चलाई जानी चाहिए। इतना ही नहीं फिल्म रिलीज होने के 4 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलिया किया जाना चाहिए। इसी वजह से इसे हिंदी में नहीं दिखाया जा रहा है लेकिन दर्शक नार्थ में 200 सिंगल स्क्रीन्स पर फिल्म लियो देख सकेंगे। ये फिल्म 19 अक्टूबर के दिन थियेटर्स में रिलीज की जाएगी।