Wed, Dec 24, 2025

सामने आया विक्रम वेधा का टीजर, नेगेटिव किरदार में नजर आए ऋतिक, देखें Video

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
सामने आया विक्रम वेधा का टीजर, नेगेटिव किरदार में नजर आए ऋतिक, देखें Video

मनोरंजन डेस्क रिपोर्ट। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में जहां एकतरफ ऋतिक नेगेटिव किरदार में नजर आए वहीं सैफ शायद फिल्म में पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में मजेदार डायलॉग्स के साथ-साथ भरपूर एक्शन दिखाया गया हैं।

टीजर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

बता दें, पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित और माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत एक्शन गैंगस्टर फिल्म विक्रम वेधा कुछ साल पहले रिलीज हुई थी, जिसे फिल्म समीक्षकों के साथ-साथ और बॉक्स ऑफिस से सरहाना भी मिली थी।

तमिल में इस फिल्म की सफलता के बाद इसे हिंदी में भी बनाया गया है। इस हिंदी रीमेक में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन वेधा तो सैफ अली खान विक्रम के रूप में नजर आएंगे। ऋतिक और सैफ के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता बिहानी, शरीफ हाशमी और सत्यदीप मिश्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़े … दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए महानायक Amitabh Bachchan, ट्वीट शेयर कर दी जानकारी

इस हिंदी रीमेक का निर्देशन भी पुष्कर-गायत्री ने किया है। संगीतकार सैम सीएस ने इस फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। इस फिल्म का निर्माण YNOT Studios के बैनर तले हुए है। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।