भारत की वेब सीरीज मिर्जापुर ने ऑडिअंश के बीच काफी ज्यादा धमाल मचाया था। बता दें कि यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना। अमूमन इस नाम को सुनते ही दर्शकों के दिमाग में गोली-बारूद, सत्ता की लड़ाई और गद्दी की तस्वीर उभर आती है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई यह सीरीज ओटीटी के इतिहास में सबसे चर्चित शोज में गिनी जाती है। तीन सीजन तक इसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कमाल की बात तो यह रही कि हर सीजन के साथ इसकी दीवानगी और भी बढ़ी। यही वजह है कि मेकर्स ने अब इस सुपरहिट सीरीज को नए अंदाज में बड़े पर्दे पर उतारने का फैसला लिया है।
पिछले साल निर्माताओं ने मिर्जापुर द फिल्म की घोषणा की थी। इसके साथ ही एक छोटा टीजर भी रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी।
फैंस पर चला था जादू
बता दें कि फिल्म का कॉन्सेप्ट इस बार बहुत खास है क्योंकि इसमें सीजन 1 की कहानी को ही एक बार फिर से पर्दे पर लाया जाएगा। यानी जो किरदार सीजन 1 के दौरान मारे गए थे, उन्हें फिल्म में दोबारा देखने का मौका मिलेगा। इससे उन दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। इसका पहला सीजन काफी दमदार था, जिसे बाकी के दो सीजन मात नहीं दे पाए थे। ऐसे में उन्हीं कलाकारों को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखना मजेदार रहेगा।
विक्रांत मैसी ने ठुकराया ऑफर
मिर्जापुर के पहले सीजन में बबलू पंडित का किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी। बबलू के शांत स्वभाव और दिमागी चालों ने सीरीज की कहानी में अलग ही रंग भरे थे, लेकिन फिनाले एपिसोड में इस किरदार की अचानक मौत ने फैंस को हैरान कर दिया था।
अब जब फिल्म की घोषणा हुई तो मेकर्स ने विक्रांत से दोबारा बबलू का रोल निभाने के लिए संपर्क किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें अपने किरदार की कहानी से निराशा हुई थी। दरअसल, वे उम्मीद कर रहे थे कि बबलू की भूमिका लंबे वक्त तक चलेगी, लेकिन सीजन 1 में ही उसे खत्म कर दिया गया। इसी कारण उन्होंने फिल्म में वापसी से हाथ खींच लिया।
अब कौन बनेगा बबलू पंडित?
विक्रांत के इनकार करने के बाद मेकर्स ने नया चेहरा तलाशना शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत फेम जितेंद्र कुमार को बबलू पंडित का नया चेहरा चुना गया है। जितेंद्र, जिन्हें दर्शकों ने अभिषेक त्रिपाठी के रूप में खूब पसंद किया है, अब मिर्जापुर की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। मेकर्स को लगता है कि उनकी सादगी और अभिनय की गहराई इस किरदार को फीट करता है। सूत्रों की मानें तो जितेंद्र कुमार ने यह रोल करने के लिए अच्छी-खासी फीस भी ली है।
मोहित मलिक की एंट्री भी पक्की
खबरें ये भी हैं कि टीवी एक्टर मोहित मलिक को भी फिल्म की कास्ट में शामिल किया गया है। हालांकि, इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।





