TVF के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘गुल्लक’ ने छोटे शहर की जिंदगी को जिस सादगी और ह्यूमर के साथ दिखाया है, वो इसे बाकी शोज़ से बिल्कुल अलग बनाता है। इस शो में मिश्रा परिवार के हर सदस्य का एक यूनिक किरदार है, जो आपको खुद से जुड़ा लगेगा। सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, इसमें इमोशन, स्ट्रगल और प्यार भी दिखता है। यही वजह है कि यह शो बार-बार देखने लायक है और हर उम्र के दर्शक इससे जुड़ जाते हैं।
जहां ‘पंचायत’ को गांव की राजनीति और सिचुएशनल कॉमेडी के लिए सराहा गया, वहीं ‘गुल्लक’ एक मिडिल-क्लास परिवार की अंदरूनी ज़िंदगी पर फोकस करती है। दोनों में बड़ा फर्क है लेकिन ऑडियंस को ‘गुल्लक’ की कहानी कहीं ज्यादा ‘रिलेटेबल’ लगती है। इसका हर एपिसोड लगभग 25–30 मिनट का है, जो आज की फास्ट-फॉरवर्ड लाइफस्टाइल में परफेक्ट बैठता है।

IMDb पर इसे 9.1 की शानदार रेटिंग मिली है, जो ‘पंचायत’ से थोड़ी ज्यादा है। इसका मतलब यह नहीं कि दोनों शो में कोई मुकाबला है, बल्कि ये दिखाता है कि ‘गुल्लक’ ने भी दर्शकों के दिल में उतनी ही खास जगह बना ली है। खास बात ये है कि इस सीरीज में कोई भारीभरकम सेटअप नहीं, बस रियल लाइफ की कहानियों का बेहतरीन अंदाज़ में पेश होना ही इसकी ताकत है।
गुल्लक की कहानी और किरदार: हर घर की सच्ची झलक
‘गुल्लक’ की कहानी मिश्रा परिवार के चार लोगों संतोष मिश्रा, शांति मिश्रा, उनके बेटों अन्नू और अमन और उनकी पड़ोसी ‘बिट्टू की मम्मी’ के इर्द-गिर्द घूमती है। ये परिवार उत्तर भारत के एक छोटे शहर में रहता है और उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी, नोक-झोंक, सीमित आमदनी, छोटे सपने और बड़े इमोशन्स को इस शो में बेहद सच्चाई से दिखाया गया है। इस शो की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह नॉर्मल लोगों की नॉर्मल ज़िंदगी को भी बेहद दिलचस्प बना देता है। आपको कहीं ओवरड्रामेटिक सीन नहीं दिखेंगे, फिर भी आप हँसते-हँसते कभी-कभी भावुक भी हो जाते हैं। गुल्लक के सभी किरदार जैसे आपके अपने लगते हैं खासकर मां शांति मिश्रा की सख्ती और पिता संतोष मिश्रा की मासूमियत हर किसी को अपने घर की याद दिला देती है।
कहां देखें और क्यों है ‘गुल्लक’ एक फैमिली बिंज-वॉच शो?
‘गुल्लक’ के चारों सीजन SonyLIV पर मौजूद हैं और हर सीजन में 5 एपिसोड ही हैं, जिससे इसे बिंज-वॉच करना बेहद आसान है। इसे श्रेयंस पांडे ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण ‘The Viral Fever’ (TVF) ने किया है। इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मेयर, और सुनीता रजवार जैसे शानदार कलाकार नजर आते हैं। अगर आप एक ऐसा शो देखना चाहते हैं जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर एंजॉय किया जा सके, जिसमें कोई डार्क कंटेंट या फिजूल की कॉन्ट्रोवर्सी ना हो, तो ‘गुल्लक’ एकदम सही चॉइस है।