MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

इंटिमेट सीन में बेकाबू हुआ एक्टर, कट के बाद भी करता रहा किस, 22 साल छोटी एक्ट्रेस हुई असहज

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
फिल्म ‘दयावान’ के एक सीन में एक्टर विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच का इंटिमेट सीन चर्चा का विषय बन गया। इस सीन के दौरान एक अनहोनी घटित हुई जब विनोद खन्ना अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और माधुरी के होठों से खून निकाल दिया। जानिए इस घटना की पूरी कहानी।
इंटिमेट सीन में बेकाबू हुआ एक्टर, कट के बाद भी करता रहा किस, 22 साल छोटी एक्ट्रेस हुई असहज

प्यार और इंटिमेसी के बीच कुछ सीन बनते हैं जो कभी कभी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े विवाद का कारण बन जाते हैं। एक ऐसा ही घटना फिल्म ‘दयावान’ के सेट पर हुआ था जब दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बीच एक इंटिमेट सीन फिल्माया जा रहा था। इस सीन में विनोद खन्ना बेकाबू हो गए थे और उनका एक्शन बहुत ज्यादा गहरा हो गया था, जिस वजह से माधुरी के होठों से खून निकल आया। यह घटना उस समय को लेकर काफी चर्चित हो गई थी।

इस फिल्म में विनोद खन्ना 42 साल के थे, जबकि माधुरी दीक्षित महज 20 साल की थीं। शूटिंग के दौरान ये सीन इतना गहन हो गया था कि खन्ना ने अपना आपा खो दिया और सीन के बाद भी माधुरी के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कुछ असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की नजदीकी

फिल्म ‘दयावान’ में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच एक गहरे रिश्ते को दिखाया गया था। इस फिल्म में उनके बीच रोमांटिक और इंटिमेट सीन फिल्माए गए थे, लेकिन एक सीन के दौरान विनोद खन्ना पूरी तरह से बेकाबू हो गए थे। इस सीन में विनोद खन्ना के किस करने के दौरान माधुरी के होठों से खून निकल आया था। इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। विनोद खन्ना ने खुद भी इस घटना को स्वीकार किया था और बताया था कि यह सीन फिल्माते समय वह पूरी तरह से भावनाओं में बह गए थे।

विनोद खन्ना की गंभीरता और माधुरी दीक्षित की प्रतिक्रिया

विनोद खन्ना के साथ इस सीन को फिल्माने के दौरान माधुरी दीक्षित ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि सीन के दौरान वह थोड़ी घबराई हुई थीं, लेकिन उन्होंने इसे अपने प्रोफेशनल तरीके से निभाया। माधुरी ने कहा था कि यह सीन फिल्माने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई, लेकिन यह घटना उनके लिए थोड़ी अजीब थी। माधुरी दीक्षित का यह बयान फिल्म इंडस्ट्री में इस घटना को लेकर कई चर्चाओं का कारण बना।

फिल्म के बाद विनोद खन्ना का पब्लिक इमेज

विनोद खन्ना की पब्लिक इमेज एक गंभीर और विनम्र एक्टर की रही है, लेकिन इस घटना के बाद उन्हें लेकर कुछ विवाद भी खड़े हुए थे। हालांकि, उन्होंने इस घटना को लेकर कभी भी कोई शर्मिंदगी नहीं दिखाई। वह अपने कार्य में पूरी तरह से समर्पित थे और फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। इस सीन की फिल्माने की कहानी ने उनकी इंसानी और भावनात्मक साइड को भी दिखाया।