G20 फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाके के साथ रिलीज हो चुकी है। ऑस्कर विनर वियोला डेविस इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डेनियल सटन बनकर G20 समिट में आतंकी हमले का सामना करती नजर आ रही हैं। सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा से भरी ये फिल्म दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने का दम रखती है। लेकिन क्या ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतर पाई? आइए जानते हैं।
G20 समिट में जब दुनिया के बड़े लीडर्स एक साथ जमा होते हैं, तभी आतंकी एक खतरनाक साजिश को अंजाम देते हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डेनियल सटन, यानी वियोला डेविस, को अपनी जान, अपनी फैमिली और दुनिया की सेफ्टी के लिए लड़ना पड़ता है। फिल्म की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हुई, जहां 2024 की शुरुआत में सेट को असली G20 समिट जैसा बनाया गया। रॉटेन टोमाटोज पर फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं, लेकिन वियोला डेविस की दमदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया है।

G20 की कहानी के साथ सस्पेंस और एक्शन का तड़का
G20 फिल्म की कहानी में वो सारा मसाला है, जो एक एक्शन थ्रिलर को हिट बना सकता है। G20 समिट के दौरान अचानक आतंकी हमला होता है, और अमेरिकी राष्ट्रपति डेनियल सटन (वियोला डेविस) को न सिर्फ अपनी जान बचानी है, बल्कि दुनिया के बाकी लीडर्स को भी इस संकट से निकालना है। उनकी बेटी सेरेना (मार्साई मार्टिन) और पति डेरेक (एंथनी एंडरसन) भी इस हमले में फंस जाते हैं। हर सीन में सस्पेंस है—क्या राष्ट्रपति सटन आतंकियों को रोक पाएंगी, या ये समिट दुनिया के लिए तबाही का कारण बन जाएगी? क्रिटिक्स कहते हैं कि कहानी में कुछ प्रेडिक्टेबल ट्विस्ट हैं, लेकिन वियोला डेविस की परफॉर्मेंस हर कमी को ढक देती है।
कौन – कौन देखने को मिलेगा फिल्म में ?
G20 में वियोला डेविस के साथ एक धमाकेदार स्टार कास्ट है, एंथनी एंडरसन उनके पति डेरेक सटन बने हैं, तो मार्साई मार्टिन उनकी बेटी सेरेना के रोल में हैं। रैमन रोड्रिगेज, एंटनी स्टार और सबरीना इम्पैकियाटोर जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को पैट्रिशिया रिगेन ने डायरेक्ट किया है और इसे 240 देशों में प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया। रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस वियोला डेविस की तारीफ करते नहीं थक रहे