MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

विशाल डडलानी ने 6 साल बाद छोड़ा इंडियन आइडल, इंस्टाग्राम की पोस्ट ने किया इमोशनल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
बता दें कि इंडियन आईडल एक ऐसा मंच है, जहां प्रतिभागियों को सिंगिंग का मौका दिया जाता है। यहां से निर्धारित धनराशि जीतने के साथ ही अपने करियर की नई शुरुआत करते हैं।
विशाल डडलानी ने 6 साल बाद छोड़ा इंडियन आइडल, इंस्टाग्राम की पोस्ट ने किया इमोशनल

टीवी इंडस्ट्री में सिंगर विशाल डडलानी ने आखिरकार इंडियन आईडल को अलविदा कह दिया है। उनका यह सफर लगभग 6 साल पुराना रहा है, जहां उन्होंने बहुत लंबा समय बिताया है। हालांकि, सीजन के समाप्त होते हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को अलविदा कहा इस दौरान भावुक नजर आए।

बता दें कि इंडियन आईडल एक ऐसा मंच है, जहां प्रतिभागियों को सिंगिंग का मौका दिया जाता है। यहां से निर्धारित धनराशि जीतने के साथ ही अपने करियर की नई शुरुआत करते हैं।

पोस्ट किया शेयर

पिछले 6 साल से जज की भूमिका निभा रहे विशाल डडलानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए अपनी जर्नी को याद किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा, “अलविदा यारो 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी। दूसरों की वजह से मुझे हक से ज्यादा प्यार और सम्मान मिला है। मैं इसके लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। इसके आगे उन्होंने लिखा में इंडियन आइडल से पिछले छोड़ रहा हूं, क्योंकि अब मुझे अपना समय वापस चाहिए। मैं हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं रुक सकता। अब वक्त आ गया है कि मैं फिर से स्टेज पर उतरू, म्यूजिक बनाऊं और लाइफ कंसर्ट करूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

फैंस ने किया कमेंट

विशाल ददलानी केवल म्यूजिक कंपोजर के अलावा बहुत सारी फिल्मों में संगीत दे चुके हैं। जिनमें ओम शांति ओम, बैंग बैंग और वॉर शामिल है। इसके अलावा वह हमेशा मीडिया में छाए रहते हैं। वहीं, फैंस ने भी उन्हें विदाई भरे कमेंट्स कर रहे हैं।