Netflix पर फ्री में देखना चाहते हैं पसंदीदा फिल्म और वेब सीरीज, करें ये काम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत की ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (netflix) ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल अगर आप नेटफ्लिक्स पर कोई भी वेब सीरीज (web series) और फिल्म देखना चाहते हैं तो आप इसे फ्री (free) में देख सकते हैं। इसके लिए नहीं आपको कोई चार्ज देना होगा और ना ही लॉगिन (login) करते वक्त से बैंक डिटेल (bank detail) मांगी जाएगी। इतना ही नहीं सब्सक्रिप्शन (subscription) के बिना भी आप नेटफ्लिक्स पर किसी भी फिल्म और वेब सीरीज को फ्री में देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।

दरअसल भारत में नेटफ्लिक्स 5 और 6 दिसंबर को स्ट्रीमफेस्ट (stramfest) का आयोजन किया है। जहां चैनल सब्सक्राइब किये बिना आप नेटफ्लिक्स को लॉगिन कर सकेंगे। इतना ही नहीं फ्री में अपनी पसंदीदा मूवी और वेब सीरीज भी देख सकेंगे। इस बारे में ट्वीट करते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा है कि नेटफ्लिक्स पर लॉगिन करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं इस #Streamfest ऑफर को 4 दिसंबर की रात 12:00 बजे से शुरू किया गया जो 6 दिसंबर की रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi