ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। बीते दिन इस फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसमें कलाकारों के एक्शन ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है। अब ये खबर सामने आ रही है कि कियारा के अलावा एक और एक्ट्रेस इस फिल्म में नजर आने वाली है।
वॉर का पहला हिस्सा सिद्धार्थ आनंद ने 2019 में डायरेक्ट किया था। इसमें रितिक रोशन के साथ वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ को देखा गया था। अब दूसरे हिस्से में तीन बड़े सितारों के अलावा एक और एक्ट्रेस के शामिल होने की खबर है। चलिए जान लेते हैं कि ये कौन है।
‘वॉर 2’ में इस एक्ट्रेस की एंट्री (War 2)
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा को वांट टू में एजेंट की भूमिका में देखा जाने वाला है। इन अटकलों को हवा तब मिली जब एक्ट्रेस ने खुद की इस बारे में हिंट दिया। आपको बता दें की एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं। उन्होंने अपने ट्रेलर की एंट्री इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। वह इसे मजेदार बताती नजर आई। इतना ही नहीं एक्ट्रेस नेम बेबी कहा कि जल्द ही नजदीकी सिनेमा घरों में मिलती हूं। उन्होंने सारी स्टार कास्ट को टैग भी किया है।
एजेंट बनेंगी आलिया भट्ट
एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट को देखने के बाद रिएक्शन आने का सिलसिला शुरू हो गया है। लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि वह फिल्म में एजेंट के रूप में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस वैसे भी YRF यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं क्योंकि वह स्पाई थ्रिलर मूवी अल्फा में लीड रोल में नजर आएंगी।

YRF का पैटर्न
बता देंगे यशराज फिल्म्स का अपने स्पाई यूनिवर्स को लेकर कुछ सालों से पैटर्न रहा है। आदित्य चोपड़ा ने स्पाई थ्रिलर फिल्मों के कड़ियां एक दूसरे से जोड़ी है। शाहरुख की फिल्म पठान में सलमान को दिखाया गया था वहीं सलमान की टाइगर 3 में शाहरुख और ऋतिक नजर आए थे। इसी तरह से अब ऐसा लग रहा है कि अल्फा में आलिया भट्ट के नजर आने से पहले वॉर 2 में उनका कैमियो नजर आ सकता है। हालांकि, अब तक ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।





