यशराज बैनर की फिल्म ‘वॉर 2’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। जब से इस शानदार स्पाई थ्रिलर की अनाउंसमेंट हुई है। तब से दर्शक इससे जुड़ी हर अपडेट को जान लेना चाहते हैं। इसे साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर देखा जा रहा है।
‘वॉर 2’ में इस बार ऋतिक रोशन के एक्शन के साथ जूनियर एनटीआर की एक्टिंग का जादू भी देखने को मिलेगा। इन दोनों दमदार कलाकारों के साथ कियारा आडवाणी को खुफिया एजेंट की भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है। फिल्म से एक नया पोस्टर सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस का लुक नजर आ रहा है। इस लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह एजेंट की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
वॉर 2 में कियारा का लुक
कुछ समय पहले फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें एक्ट्रेस का बिकनी अवतार नजर आया था। इसे देखकर दर्शक ज्यादा अंदाजा नहीं लगा पाए थे। लेकिन अब उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इसे शेयर किया है। पोस्टर में उनके हाथों में बंदूक दिखाई दे रही है और वह ब्लैक कलर के एजेंट आउटफिट में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
दिलचस्प होगा कियारा का किरदार
एक्ट्रेस का जो लुक सामने आया है वह साफ तौर पर बता रहा है कि वह स्पाई एजेंट है। हालांकि फिलहाल यह समझ पाना मुश्किल है कि वह रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर में से किसका साथ देती दिखाई देंगी। एक्ट्रेस का यह लुक बहुत ही दमदार है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि केवल उनका ही नहीं बल्कि रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के लेटेस्ट पोस्टर भी शेयर किए गए हैं। दोनों कलाकारों का अंदाज धांसू नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
कब आएगी War 2
‘वॉर 2’ की रिलीज की बात करें तो पहली फिल्म के 6 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। यही कारण है कि फैंस को दूसरे हिस्से से काफी ज्यादा उम्मीद है। यह उम्मीद भी लगाई जा रही है की छावा के बाद यह इस साल कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ेगी। इस फिल्म को 14 अगस्त को दुनिया भर के थिएटर में रिलीज किया जाएगा।





