MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

बॉलीवुड फिल्म “वॉर 2” के ट्रेलर की ऑफिशियल डेट हुई अनाउंस, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर करेंगे धमाका

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
वॉर 2 में जूनियर एनटीआर नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली है। यह फिल्म 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
बॉलीवुड फिल्म “वॉर 2” के ट्रेलर की ऑफिशियल डेट हुई अनाउंस, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर करेंगे धमाका

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कोई ना कोई मूवी रिलीज होती रहती है, इनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर इतनी ज्यादा सुपरहिट होती है कि लोग उसके दूसरे, तीसरे पार्ट का डिमांड करने लगते हैं, जिनमें से एक “वॉर” मूवी भी है, जो लगातार मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस साल की सबसे बड़ी फिल्म “वॉर 2” को लेकर घोषणा कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाई थ्रिलर फिल्म “वॉर 2” का ट्रेलर थिएटर रिलीज से 3 हफ्ते पहले आउट किया जाएगा, जिस पर अब मोहर लग चुकी है।

देखें फोटो

यश राज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर “वॉर 2” को लेकर बड़ी अपडेट शेयर की है। उन्होंने जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की स्काई थ्रिलर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “साल 2025 में इंडियन सिनेमा के दो आइकॉन अपने 25 साल का शानदार सफर पूरा कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स इस लाइफटाइम मोमेंट को सेलिब्रेट करते हुए 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लेकर हाज़िर हो रहा है। अपना कैलेंडर मार्क कर लें, क्योंकि दो सबसे बड़े हीरे आपस में टकराने वाले हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

इन भाषाओं में होगी रिलीज

साथ ही इस पोस्ट के जरिए ये भी बताया गया है कि “वॉर 2” हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। पोस्ट शेयर होते ही लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है। बता दें कि यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसका पहला पार्ट बहुत ही ज्यादा धमाकेदार रहा था। अब लोग इसके दूसरे पार्ट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यूर्ज़स के कमेंट

इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने कमेंट्स की बहार लगा दी है। एक यूजर ने लिखा कि सर, आप सिर्फ फिल्म का BGM संभाल लो, बॉक्स ऑफिस हम संभाल लेंगे। एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि मेजर कबीर धालीवाल और एजेंट विक्रम के बीच बड़ी टक्कर। तीसरी यूज़र ने लिखा कि मैं इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं, क्योंकि मैं ऋतिक सर की बहुत बड़ी फैन हूं, उन्हें दोबारा एक्शन करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकती। इस तरह अभी भी लगातार कमेंट का सिलसिला जारी है।

इस हीरो से होगी टक्कर

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं बात करें बॉक्स ऑफिस की, तो “वॉर 2” रजनीकांत की फिल्म “कुली” से टकराएगी। अब देखना यह है कि रिलीज होने के बाद यह फिल्म साउथ के सुपरस्टार को कड़ी टक्कर दे पाती है या नहीं।