Akshay kumar और Tom Cruise के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, लिखा- स्टंट को किया कॉपी

मिशन इंपॉसिबल 8 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें टॉम एक प्लेन पर लटके हुए नजर आ रहे हैं। इस स्टंट को देखने के बाद एक तरफ जहां टॉम के फैंस काफी ज्यादा खुश और एक्साइड है।

Sanjucta Pandit
Published on -
Akshay kumar

Akshay Kumar : बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने स्टंटबाजी के लिए पूरे विश्व भर में जाने जाते हैं। हर कोई उनके स्टंट को कॉपी करने का प्रयास करता है, लेकिन कोई उनकी तरह बन नहीं पाता। लगभग 3 दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले अभिनेता आज भी उतने ही एनर्जेटिक है, जितना कोई युवावस्था में होता है। अच्छी लाइफस्टाइल फॉलो करना एक्टर की डेली रुटीन में शामिल है।

आजकल उन्हें बहुत से इवेंट्स में भी देखा जाता है। अक्सर ऐसे मेम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होते है, जिसमें यह लिखा जाता है कि एक्टर साल भर में एक के बाद एक लगातार सुपरहिट एक्शन फिल्में रिलीज करते हैं और उनकी हर एक फिल्म में अलग ही स्टंट देखने को मिलता है।

फैंस का दावा

इसी बीच अक्षय कुमार के फैंस सोशल मीडिया पर यह दावा कर रहे हैं कि “मिशन इंपोशिबल: द फाइनल रेकनिंग” में दिखाए गए स्टंट को अक्षय कुमार की पुरानी फिल्म से कॉपी किया गया है। जिसे एक्टर ने सालों पहले कर लिया था। दरअसल, मिशन इंपॉसिबल 8 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें टॉम एक प्लेन पर लटके हुए नजर आ रहे हैं। इस स्टंट को देखने के बाद एक तरफ जहां टॉम के फैंस काफी ज्यादा खुश और एक्साइड है, तो वहीं अक्षय कुमार के फैंस का कहना है कि यह स्टंट कई साल पहले फिल्माया जा चुका है।

छिड़ी बहस

आलम यह है कि अब इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है। अक्षय कुमार के एक फैन ने लिखा कि अक्षय ने इस स्टंट को काफी साल पहले ही कर लिया है, जब यह इसका ट्रेंड भी नहीं था। तो वही दूसरे यूज़र ने लिखा कि टॉम क्रूज की इंस्पिरेशन है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

इस स्टंट को किया कॉपी

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 420 साल 2000 में रिलीज हुई थी। यह फिर अपने जमाने में सुपर डुपर हिट रही। इस फिल्म में एक्टर हवाई जहाज के ऊपर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आए थे। इसके बाद से ही उन्हें खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाने लगा। वहीं, टॉम के फिल्म की बात करें तो मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी। जिसकी शुरुआत 28 साल पहले हुई थी, जिसे दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला था। इसलिए इसे अलग-अलग पार्ट्स में रिलीज किया जा रहा है। जिसका आखिरी पार्ट “मिशन इंपोशिबल: द फाइनल रेकनिंग” 25 मई 2025 को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News