वेब सीरीज दिल्ली क्राइम 2 का टीजर हुआ रिलीज, जानें कब देख पाएंगे

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। ‘दिल्ली क्राइम’ सीजन 2 (delhi crime 2) का टीजर रिलीज हो गया है। यह नेटफ्लिक्स का एक हिट वेब सीरीज है। इसके पहले सीजन को खूब सराहना मिली। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। इस क्राइम ड्रामा वेब सीरीज में एक्ट्रेस शेफाली शाह ‘दिल्ली क्राइम’ में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के दमदार किरदार में नजर आईं जो कि शहर में बढ़ते क्राइम से परेशान हैं।

बता दें कि टीजर रिलीज के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘एक भयानक खतरे ने दिल्ली को चौंका दिया है। क्या दिल्ली पुलिस इस नई धमकी से निपटने के लिए तैयार है? दिल्ली क्राइम सीजन 2 जल्द ही आ रहा है।’

इस सीजन में शेफाली शाह के अलावा रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा, यशस्विनी दयामा, सिद्धार्थ भारद्वाज, गोपाल दत्त, डेन्जि़ल स्मिथ, तिलोत्तमा शोम, जतिन गोस्वामी, व्योम यादव और अंकित शर्मा नजर आएंगे। बता दें, दिल्ली क्राइम सीजन 2 का प्रीमियर 26 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News