ओटीटी पर नई-नई वेब सीरीज की भीड़ में कुछ ही ऐसी होती हैं जो अपने कंटेंट से दिल और दिमाग दोनों पर छाप छोड़ती हैं। ‘जामताड़ा – सबका नंबर आएगा’ भी उन्हीं में से एक है। इस सीरीज में ना सिर्फ एंटरटेनमेंट है, बल्कि एक रियल मैसेज भी है। 18 एपिसोड की ये सीरीज झारखंड के एक छोटे से कस्बे की उस कड़वी हकीकत को दिखाती है, जिसे पहले शायद ही कोई जानता था।
‘जामताड़ा’ की कहानी उन नौजवानों पर आधारित है जो मोबाइल और इंटरनेट के जरिए लोगों को ठगते हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ये लड़के फर्जी कॉल्स करके लोगों से OTP, बैंक डिटेल्स और पासवर्ड लेकर मिनटों में उनका खाता साफ कर देते हैं। सीरीज की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें स्कैम को फिल्मी अंदाज में नहीं, बल्कि एकदम असलियत के करीब दिखाया गया है। आपको इसमें वो सिचुएशंस दिखेंगी, जो आपने या आपके किसी जानने वाले ने ज़रूर झेली होंगी। यही वजह है कि दर्शक इससे तुरंत कनेक्ट कर पाते हैं। यह सीरीज आपको सिर्फ मनोरंजन नहीं देती, बल्कि एक जरूरी चेतावनी भी देती है इंटरनेट पर सतर्क रहें, वरना अगला नंबर आपका हो सकता है!

Netflix की बेस्ट थ्रिलर वेब सीरीज?
Netflix पर थ्रिलर वेब सीरीज की भरमार है, लेकिन ‘जामताड़ा’ की बात ही कुछ और है। 2020 में आए पहले सीजन ने जिस तरीके से दर्शकों को झकझोरा था, 2022 में आए दूसरे सीजन ने उस उम्मीद को और ऊंचा कर दिया।
इस वेब सीरीज में हर एपिसोड में सस्पेंस और ट्विस्ट्स की भरमार है। कहानी का बहाव तेज़ है, और हर किरदार अपनी जगह मजबूती से खड़ा दिखता है। खास बात ये है कि सीरीज में स्थानीय बोली, माहौल और सोशल रियलिटी को भी सही तरीके से पेश किया गया है, जो इसे और रियल बनाता है। एक छोटे शहर के लड़कों का गैंग, एक भ्रष्ट नेता, और उनके बीच का खेल ये सब मिलकर ‘जामताड़ा’ को एक पावरफुल थ्रिलर बना देते हैं। अगर आप रियलिस्टिक और टाइट स्क्रिप्ट वाली सीरीज के शौकीन हैं, तो ये आपके लिए मिस नहीं करने वाली सीरीज है।
जामताड़ा सीरीज के एक्टर्स और उनकी परफॉर्मेंस
किसी भी सीरीज को दमदार बनाने में कहानी के साथ-साथ कलाकारों की एक्टिंग भी अहम होती है और ‘जामताड़ा’ इस मामले में भी फुल मार्क्स लेती है। इस सीरीज में स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, अमित सियार, आसिफ खान और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों को बेहद असली और मजबूत तरीके से निभाया है। खासतौर पर दिब्येंदु भट्टाचार्य का किरदार एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में काफी सराहा गया है। इन किरदारों की परफॉर्मेंस इतनी दमदार है कि आपको लगेगा आप किसी डॉक्यूमेंट्री या रियल केस को देख रहे हैं। यह सीरीज सिर्फ थ्रिल नहीं देती, बल्कि कलाकारों के ज़रिए आपको उस सामाजिक सच का भी एहसास कराती है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।