Wednesday Season 2 की डार्क मिस्ट्री 11 अप्रैल को होगी रिलीज, नेटफ्लिक्स पर नया राक्षस मचाएगा तबाही!

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज का दूसरा सीजन कल यानी 11 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रहा है, और फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं, जेना ऑर्टेगा का दूसरा सीजन, क्या होगा नया ट्विस्ट? 

जेना ऑर्टेगा एक बार फिर वेडनसडे एडम्स बनकर नेवरमोर एकेडमी में एक खौफनाक राक्षस की तलाश में निकलेंगी। डार्क मिस्ट्री, हॉरर और सस्पेंस से भरे इस नए चैप्टर में क्या वेडनसडे बचा पाएंगी अपने दोस्तों को, या ये नया खतरा मचा देगा तबाही?

इस सीरीज को लेकर फैंस की बेसब्री का आलम ये है कि नेटफ्लिक्स का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #WednesdayAddams ट्रेंड करने लगा। फरवरी 2025 में Next on Netflix इवेंट में रिलीज हुए टीजर में जेना ऑर्टेगा को अपने पुराने दुश्मन टायलर (हंटर डूहान) से मिलते दिखाया गया, जो एक एसाइलम में बंद है। शो के को-क्रिएटर्स अल गॉफ और माइल्स मिलर ने वादा किया है कि ये नया सीजन पहले से ज्यादा डरावना और ट्विस्ट से भरा होगा। पहले सीजन में वेडनसडे ने एक राक्षस की मिस्ट्री सॉल्व की थी, लेकिन अब एक नया खतरा इंतजार कर रहा है क्या वो इस बार जीत पाएंगी?

खौफनाक राक्षस और डार्क ट्विस्ट

इस बार नेवरमोर एकेडमी एक बार फिर खौफ के साये में होगी। जेना ऑर्टेगा को एक नए राक्षस का सामना करना पड़ेगा, जो स्टूडेंट्स की जान का दुश्मन बन चुका है। टीजर में उन्हें टायलर से मिलते दिखाया गया, जो पहले सीजन में हाइड बनकर तबाही मचा चुका है। लेकिन अब वो एसाइलम में बंद है तो क्या वो इस नए खतरे के पीछे है, या कोई और दुश्मन सामने आएगा? जेना ऑर्टेगा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इस बार हॉरर एलिमेंट्स और डार्कनेस को बढ़ाया गया है, और लव ट्रायंगल को हटा दिया गया है। हर एपिसोड में सस्पेंस ऐसा होगा कि आप स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे!

नए चेहरे, नया डर

इस नए सीजन में जेना ऑर्टेगा के साथ हंटर डूहान, कैथरीन जीटा-जोन्स (मॉर्टिशिया एडम्स), और लुइस गुजमैन (गोमेज एडम्स) की वापसी होगी। लेकिन इस बार कुछ नए चेहरे भी डर का तड़का लगाएंगे। जोआना लम्ले ग्रैंडमामा के रोल में होंगी, तो बिली पाइपर, थांडी न्यूटन और फ्रांसिस ओ’कॉनर भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। स्टार वॉर्स के चेवबाका यानी जूनास सुओटामो एक नए खतरनाक किरदार की भूमिका में होंगे—क्या वो वही राक्षस है जिसकी तलाश में वेडनसडे है? इस सीरीज को आयरलैंड में शूट किया गया है और ये 11 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News