भारतीय टीवी का जिक्र आते ही हमारी यादों में कई ऐसे शो ताजा हो उठते हैं, जिन्होंने पूरे परिवार को एक साथ बैठकर हंसाया और जोड़ा। 90 और शुरुआती 2000 का दौर ऐसा था जब टीवी सीरियल सिर्फ कहानियां नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों का हिस्सा हुआ करते थे। उन्हीं कल्ट शोज़ में से एक था स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला “शरारत-थोडी सी मैजिक, थोड़ी सी मस्ती”… बता दें कि यह शो अपनी कॉमेडी, फैमिली ड्रामा और जादूई तड़क-भड़क से उस समय का सबसे चर्चित कार्यक्रम बना था।
इस शो में मुख्य किरदार जिया मल्होत्रा का था, जिसे अभिनेत्री श्रुति सेठ ने निभाया था। यह किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी दर्शक उस मासूम, शरारती और जादूई अंदाज को याद करते हैं, लेकिन अब 22 साल बीत चुके हैं और श्रुति सेठ की जिंदगी में भी काफी बदलाव आ चुके हैं।
मुंबई में हुआ जन्म
श्रुति सेठ का जन्म और पढ़ाई मुंबई में हुई। शुरुआती दौर में उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था और एक होटल में जॉब भी की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और छोटे-छोटे विज्ञापनों में काम किया। धीरे-धीरे कैमरे के सामने उनकी सहजता ने उन्हें ऑडिशन तक पहुंचा दिया। टीवी पर उन्होंने करियर की शुरुआत चैनल वी की होस्टिंग से की। यहां उनकी एंकरिंग स्टाइल काफी पसंद की गई। इसके बाद छोटे पर्दे पर उन्हें पहला बड़ा मौका फेमस शो शरारत में मिला।
शरारत से मिली पहचान
2003 में शुरू हुआ यह शो जिया, उसकी मां और नानी की जादूई दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता था। श्रुति सेठ ने जिया मल्होत्रा का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि वह घर-घर का चेहरा बन गईं। उस समय उनकी उम्र महज 26 साल थी, लेकिन उनकी सादगी और कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। शो ने उन्हें स्टारडम दिया, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर आसान किया।
बॉलीवुड का सफर
शरारत के बाद श्रुति सेठ ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। आमिर खान और काजोल स्टारर फना में उन्होंने अहम किरदार निभाया। इसके अलावा, राजनीति, तारक मेहता, आनंदी आनंदी जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। हालांकि बड़े पर्दे पर उनकी मौजूदगी टीवी जितनी मजबूत नहीं हो पाई। टीवी शोज़ की बात करें तो वह “क्यौंकि… जीना इसी का नाम है”, “कॉमेडी सर्कस”, “दिल चाहता है” जैसे कई कार्यक्रमों में दिखीं। करियर में उन्हें उतार-चढ़ाव भी देखने पड़े, लेकिन उनकी मेहनत और काम के प्रति लगाव ने उन्हें इंडस्ट्री में बनाए रखा।
View this post on Instagram
पर्सनल लाइफ
साल 2010 में श्रुति ने फिल्ममेकर दानिश असलम से शादी की। यह एक इंटर-रिलिजन मैरिज थी, जिस पर उस वक्त काफी चर्चा हुई। शादी के 15 साल बाद भी यह कपल साथ में खुशहाल जिंदगी जी रहा है। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम एलिना है। सोशल मीडिया पर श्रुति अक्सर फैमिली मोमेंट्स शेयर करती हैं। शरारत के समय 26 साल की दिखने वाली जिया अब 47 साल की हो चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। आज भी वह फिटनेस और ब्यूटी दोनों में यंग स्टार्स को टक्कर देती हैं।
अब क्या कर रही एक्ट्रेस
एक्टिंग के साथ-साथ श्रुति अब फिटनेस और योगा से जुड़ी हुई हैं। वह एक सर्टिफाइड योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं और सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की प्रेरणा देती हैं। हाल ही में उन्होंने नेहा शर्मा की वेब सीरीज 36 डेज में अहम रोल निभाया था।





