कृति सैनॉन बॉलीवुड की एक जानीमानी फेमस एक्ट्रेस है जिन्होंने अपनी अदाओं से काफी सारे यंगस्टर्स का दिल जीता है लेकिन हाल ही में UK बेस्ड एक बिजनेसमैन के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके बाद वह सुर्खियों में है।
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति यूनाइटेड किंगडम बेस्ड एक बिजनेसमैन कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं जिनकी एक ट्रैवल एजेंसी है वहीं अगर कबीर की उम्र की बात की जाए तो वह अभी 26 वर्ष के हैं और कृति सैनॉन से लगभग 9 साल छोटे हैं। कबीर की नेटवर्क के बारे में कोई अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है फिर भी बताया जाता है कि वह करोड़ों में कमाते हैं और उनका काफी सारे क्रिकेटर्स के साथ में भी अच्छे संबंध है।
कैसे हुई थी कृति से पहली मुलाकात
जानकारी के अनुसार उनकी पहली मुलाकात कृति की बहन नूपुर सैनॉन के जरिए दुबई में एक पार्टी में हुई थी ,इसके बाद दोनों को काफी सारे मेको पर एक साथ भी देखा गया चाहे वह होली का सेलिब्रेशन हो या कोई वेकेशन यहां तक की हाल ही में हुए भारत इंग्लैंड मैच जो कि लंदन में हुआ था वहां पर भी दोनों साथ में दिखे हालांकि आपको बता दे ऐसी कोई भी आधिकारिक जानकारी दोनों की तरफ से नहीं दी गई है की दोनों अभी रिलेशनशिप में है, फिर भी कई मोको पर एक साथ देखे जाने के बाद मीडिया में यह अंदाजा लगाया जा रहा है की दोनों रिलेशनशिप में है, लेकिन यह सच है या नहीं इसकी अभी कोई अधिकारीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
MS धोनी और हार्दिक पांड्या के साथ भी देखे गए हैं काफी बार
कबीर को क्रिकेट से कुछ ज्यादा ही प्यार है और माना जाता है कि एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के गरीबी दोस्त भी हैं उन्हें साक्षी के जन्मदिन पर भी उनके साथ देखा गया था, वहां पर साथ में हार्दिक पांड्या भी मौजूद थे यही नहीं उन्हें हार्दिक पांड्या की शादी में भी देखा गया था। इसके अलावा उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी पांड्या और एम एस धोनी के साथ में काफी सारी तस्वीरें अपलोडेड है। इसके अलावा वह कई लग्जरी पार्टियों में भी देखे गए हैं।





