MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आख़िर किसके डिज़ाइन्स ने बनाया उर्फ़ी ज़ावेद को बोल्ड और सबसे अलग, आइए जानें

Written by:Gaurav Sharma
Published:
Last Updated:
आख़िर किसके डिज़ाइन्स ने बनाया उर्फ़ी ज़ावेद को बोल्ड और सबसे अलग, आइए जानें

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। पिछले काफ़ी समय से सोशल मीडिया और पेज 3 पर अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली उर्फ़ी जावेद एक बार फिर चर्चाओं में हैं।पर इस बार जिस बात को लेकर उर्फी के बारे में चर्चा हो रही है वह ना तो उनकी ड्रेस को लेकर और ना ही उनके बयान को लेकर। इस बात की चर्चा है ऊर्फी के लिए की जा रही यूनीक ड्रेसेस के डिज़ाइनर के बारे में।

अनूठे ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं में रहने वाली जावेद जनता के बीच कभी जूट की बोरी की ड्रेस में नज़र आती हैं तो कभी अर्ध पारदर्शी ड्रेस में। हालांकि उनके इस अंदाज़ को लेकर ऊर्फी और उनके कपड़ों की जमकर ट्रॉलिंग भी की जाती है, लेकिन लोगों के तानों को अनसुना कर ऊर्फी वो करती हैं जो उनका दिल कहता है।

आपको बता दें जिन कपड़ों को पहनकर ऊर्फी आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं उन्हें डिजाइन किया मुंबई में रहने वाली उनकी डिज़ाइनर श्वेता श्रीवस्तव ने। जानकारी के मुताबिक श्वेता और उर्फ एक दूसरे को लगभग पिछले 15 साल से जानती हैं। खास बात यह है कि फैशन को लेकर श्वेता और ऊर्फी दोनों की सोच बिल्कुल एक समान है “बोल्ड”।

श्वेता का कहना है कि जो ड्रेस ऊर्फी पहनना चाहती है इसके आइडिया ऊर्फी, श्वेता को देती है और श्वेता अपने हुनर से उन्हें ड्रेस का रूप देती है। इन दोनों के बीच के रिश्ता एक परफेक्ट क्लाइंट–सप्लायर का है।

आपको बता दें फॉर्मर बिग बॉस कंटेस्टेंट जावेद ने अभी हाल ही में अपने जन्मदिन की पार्टी की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ धूम मचाई थी जिसको लेकर एक बार फिर उनका काफी मज़ाक उड़ाया गया था।