अमिताभ बच्चन ने किसे घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, पढ़ें पूरी खबर

Atul Saxena
Published on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट।  बिग बी , अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) को अधिकृत तौर पर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। बाबूजी हरिवंशराय बच्चन के पंक्तियाँ लिखते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा  -Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया।

दरअसल अभिषेक बच्चन की नई फिल्म दसवीं (Movie Dasvi) आ रही है। बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Trailer release of movie Dasvi) हुआ है फिल्म 7 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। फिल्म हरियाणा के एक जाट नेता की कहानी है जो मुख्यमंत्री बनता है और एक घोटाले में जेल जाता है। जेल जाने से पहले वो अपनी सत्ता पत्नी को सौंप जाता है। मुख्यमंत्री बना जाट नेता दसवीं पास भी नहीं है। जेल में उसे अनपढ़ होने के ताने मिलते है और फिर वो जेल से दसवीं करता है।

ये भी पढ़ें – आईएएस नियाज़ खान को नोटिस जारी, “द कश्मीर फाइल्स” पर ट्वीट करना पड़ा भारी

फिल्म में जाट नेता का मुख्य किरदार अभिषेक बच्चन निभा रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद अभिषेक बच्चन के डयलॉग – पढ़ा लिखा जाट सोलह दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट , फैंस के बीच में बहुत फेमस हो गया है।  ट्रेलर को बहुत प्यार मिला रहा है। लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं और अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तरिफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस, ये है पूरा मामला

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से अमिताभ बच्चन ने भी इसपर लोगों की प्रतिक्रिया को शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।  उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये।  उन्होंने कई जगह अभिषेक को भय्यू कहकर उन्हें कुछ लिखा , उनकी ेक्टिन की तारीफ की।

ये भी पढ़ें – IPL 2022: धोनी नहीं रहे CSK के कैप्टन, रविन्द्र जडेजा को सौंपी टीम की कैप्टनशिप  

कुछ घंटों पहले बिग बी अमिताभ बच्चन ने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की पक्तियों को लिखते हुए ट्वीट किया – “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !” – हरिवंश राय बच्चन इसके बाद उन्होंने लिखा – Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया !


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News