MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

जरीन खान ने पैपराजी पर निकाला गुस्सा, फैंस ने किया बॉलीवुड एक्ट्रेस को सपोर्ट!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
जरीन खान के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने इंडस्ट्री में साल 2010 में कदम रखा था, जहां वह मेकअप आर्टिस्ट का काम किया करती थीं। जिसके बाद उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म करने का मौका मिला
जरीन खान ने पैपराजी पर निकाला गुस्सा, फैंस ने किया बॉलीवुड एक्ट्रेस को सपोर्ट!

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कोई ना कोई एक्टर या एक्ट्रेस सुर्खियों में बने ही रहते हैं, उनकी खबरें आए दिन देखने या सुनने को मिल जाती हैं, जिसमें जरीन खान का भी नाम शामिल है, जो पिछले दिनों लाइमलाइट में थी। एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें वह पपराजी को पब्लिकली सलाह देती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें उनका गुस्सा साफ तौर पर नजर आ रहा है।

वहीं, अब वायरल वीडियो में कुछ फैंस एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

फूटा गुस्सा

दरअसल, सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के वीडियो या फोटो फोटोग्राफर द्वारा क्लिक किए जाते हैं। ऐसा ही कुछ जरीन खान के साथ भी हुआ, लेकिन उनके गलत एंगल से कैद किए जाने वाली तस्वीरों से एक्ट्रेस बहुत ही ज्यादा अनकंफरटेबल हो गईं, जिस पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और वह कह डाली कि उनकी तस्वीर पीछे से ना क्लिक करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फैंस ने किया सपोर्ट

दरअसल, फोटोग्राफर्स ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया और फोटो क्लिक करने लगे। जरीन ने भी उनका खुलकर स्वागत किया, लेकिन जैसे ही वह मूवमेंट के भी फोटो उन्होंने क्लिक कर ली, जो कि जरीन खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वह फौरन पपराजी से कहती हुई नजर आईं कि मुझे देखो, यह नहीं। यानि मेरा चेहरा देखो, पीछे फोकस मत करो।

दिखीं क्यूट

इस वीडियो में एक्ट्रेस ने लेमन ग्रीन कलर का कुर्ता और डेनिम जींस पहन रखी है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सिंपल लुक में वह बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं। वहीं, फोटो सेशन के दौरान गुस्सा अब चर्चा का विषय बना हुआ है। यूजर्स लगातार वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शर्म आनी चाहिए आप लोगों को, यहां तक कि सिलेब्रिटी भी सामने से फोटो लेने की मांग कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, जनता तो बस आपकी बैक शॉट ही मांगती है मैडम, क्या करें। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ये पप्स का कुछ करना पड़ेगा, दिन-प्रतिदिन बहुत ठरकी होते जा रहे हैं। इस तरह की तमाम कमेंट्स लोग कर रहे हैं।

फिल्मी करियर

जरीन खान के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने इंडस्ट्री में साल 2010 में कदम रखा था, जहां वह मेकअप आर्टिस्ट का काम किया करती थीं। जिसके बाद उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म करने का मौका मिला, जिसका नाम वीर था। हालांकि फिल्म ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई। शुरुआती करियर अच्छा रहा, लेकिन कैटरीना कैफ के साथ लगातार तुलना होने के कारण करियर में उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। फिलहाल, वह काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं। हालांकि, वह कई सारे विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।