MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

नागिन 6 के लिए एकता कपूर को पड़ेंगी गालियां ? जाने क्यों दिया एकता कपूर ने ऐसा ब्यान

नागिन 6 के लिए एकता कपूर को पड़ेंगी गालियां ? जाने क्यों दिया एकता कपूर ने ऐसा ब्यान

मुंबई , डेस्क रिपोर्ट । 12 फरवरी से नागिन सीजन 6 कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है।   शो के पहले टीज़र  से ही पता चल गया था कि , सीरियल की कहानी महामारी से जोड़ी जाएगी । इस सुपरनैचुरल ड्रामा में महक चहल,  तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल मुख्य किरदार के रूप  में नजर आएंगे और इसके चर्चे सोशल मीडिया पर काफी जोरों शोरों से हो रहे हैं। बता दें कि नागिन का पिछला सीजन फ्लॉप हुआ था,  जिसके वजह से शो को कुछ हफ्तों में ही बंद करना पड़ा। सीरियल की कहानी चर्चा में आने के बाद एकता कपूर काफी आलोचना भी की जा रही है । लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें लोगों के आलोचना करने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा , क्योंकि उन्होंने इसकी उम्मीद की थी।  इंटरव्यू के दौरान उन्हें का उन्होंने कहा कि इस सीरियल की कहानी शेयर करते  समय भी “मुझे पता चल गया था कि मुझे गालियां पड़ने वाली है ” एकता कपूर के मुताबिक उनका यह कांसेप्ट काफी ज्यादा अलग और नया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

यह भी पढ़े … Gold Silver Rate : सोना – चांदी दोनों में उछाल, ये है बाजार का हाल

पिछले 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण , लोगों की जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ा और जीवन शैली में भी काफी सारे बदलाव किए गए।  नागिन 6  की कहानी काफी अलग होगी जिसमें तेजस्वी प्रकाश मुख्य नागिन के रूप में नजर आएंगी ।  शो 12 फरवरी से शनिवार और रविवार को 8:00 बजे रात में कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15  की विजेता भी रह चुकी है , तो वही सिंबा नागपाल कलर्स टीवी पर आने वाले शो  “शक्ति ” सीरियल में नजर आ चुके हैं।