क्या भागम भाग में हो सकेगी गोविंदा की एंट्री, इस शर्त पर करेंगे अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ काम

भागम भाग साल 2006 में रिलीज हुहिट साबित हुई थी। यह फिल्म काफी ज्यादा हिट साबित हुई थी। 20 साल बाद फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाया जा रहा है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही है कि इस पार्ट में गोविंदा नहीं नजर आने वाले हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -
Bhagam Bhag 2

Bhagam Bhag 2 : इंडियन फिल्मों में कॉमेडी फिल्म की बात हो और उसमें “भागम भाग” का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। दरअसल, यह कॉमेडी की हिट फिल्म की लिस्ट में शामिल है। यह आज भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है। इसमें अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म को लोग जितनी बार देखते हैं, उतनी बार हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बात का खुलासा हुआ था कि इस फिल्म का दूसरा भाग बनने वाला है। जिसकी शूटिंग अगले साल से शुरू हो सकती है, लेकिन तारा को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।

हिट फिल्म साबित

बता दें कि भागम भाग साल 2006 में रिलीज हुहिट साबित हुई थी। यह फिल्म काफी ज्यादा हिट साबित हुई थी। 20 साल बाद फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाया जा रहा है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही है कि इस पार्ट में गोविंदा नहीं नजर आने वाले हैं। बता दें कि फैंस अक्षय कुमार, परेश रावल और गोविंदा की जोड़ी को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए एक्साइड है, लेकिन इस खबर से उन्हें काफी बुरा लगा है।

गोविंदा ने किया खुलासा

इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि भागम भाग पार्ट 2 के लिए उन्हें अब तक अप्रोच नहीं किया गया है। हालांकि, वह फिल्म में नजर आएंगे या नहीं यह कुछ एलिमेंट्स पर निर्भर करता है। इस फिल्म में काम करने को लेकर उन्होंने मार्क्स के सामने अपनी शर्त रख दी है। फिलहाल, उनका पूरा फोकस स्क्रिप्ट, कैरेक्टर और डायरेक्शन पर है। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे। जिसकी शुरुआत अगले साल हो सकती है। वहीं, रोवरिंग रिवर प्रोडक्शन की सरिता अश्विनी ने देने बताया कि सीक्वल को डिजाइन करने में काफी अधिक समय लगा है। इसलिए दर्शकों को इस पार्ट का बहुत ज्यादा इंतजार करना पड़ा है। इसलिए इसे खास बनाने के लिए बहुत मेहनत भी की गई है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News