Thu, Dec 25, 2025

इस एक्टर ने एक ही हीरोइन के साथ 30 फिल्मों में किया काम, वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, बने युवाओं के दिलों की धड़कन

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
जिस समय एक्टर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, उस वक्त इंडस्ट्री प्रारंभिक अवस्था में ही थी। धीरे-धीरे युवा वर्ग प्रेम के दीवाने होते गए। एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले एक्टर का करियर 70 के दशक में डगमगाने लगा था।
इस एक्टर ने एक ही हीरोइन के साथ 30 फिल्मों में किया काम, वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, बने युवाओं के दिलों की धड़कन

फिल्म इंडस्ट्री में सभी कलाकारों की एक-से-बढ़कर-एक कहानी होती है। किसी की मेहनत से उसे ऐसे मुकाम तक पहुंचाया, जहां से फिर कभी उन लोगों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, तो वहीं कुछ ऐसे भी स्टार्स रहे हैं, जिनकी नैया डूब चुकी है। कुछ चुनिंदा फिल्मों को करने के बाद वह कभी वापस नहीं नजर आए हैं। आज हम आपको ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके चर्चे एक समय में बहुत हुआ करते थे। एक साल में 35 फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता ने लगातार एक ही एक्ट्रेस के साथ 130 फिल्में की हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह सभी फिल्म सुपरहिट रही हैं।

दरअसल, हम प्रेम नजीर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने मलयालम सिनेमा में अपनी अहम भूमिका अदा की है। उनका नाम और क्रेज उनके जमाने में फैंस के सिर चढ़कर बोलता था। इनके कार्य के लिए कई अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।

परिवारिक जीवन

एक्टर प्रेम का जन्म चिरायिनकीझू में हुआ था। उनके पिता का नाम अक्कोडे साहुल हामिद और मां का असुमा बीवी था। प्रेम के अलावा, उनके दो भाई और 6 बहनें थी। बहुत ही कम उम्र में प्रेम ने अपनी मां को खो दिया था। इसके बाद पिता ने ही सभी बच्चों को संभाला, लेकिन समय और विरान जिंदगी से तंग आकर उन्होंने शादी कर ली। धीरे-धीरे परिवार का किसी भी तरह गुजर-बसर होने लगा। इसी दौरान प्रेम का मन थिएटर की ओर भागने लगा और वह अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने लगे।

1952 में की करियर की शुरूआत

साल 1952 एक्टर के जीवन का बहुत बड़ा और अहम समय था। इसी साल प्रेम नजीर ने मरुमकाल (Marumakal) से डेब्यू किया। जिस समय एक्टर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, उस वक्त इंडस्ट्री प्रारंभिक अवस्था में ही थी। धीरे-धीरे युवा वर्ग प्रेम के दीवाने होते गए। आलम यह हो गया कि फैंस उन्हें हर फिल्म में ही देखना पसंद करने लगे। उनकी सादगी, एक्टिंग, आदि सब कुछ लोगों को पसंद आने लगा था। ऐसे में वह सभी निर्देशकों की पहली पसंद बन गए।

बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेम ने करियर के 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। जिनमें से अधिकतर बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही है। उनकी जोड़ी ऑन स्क्रिन शीला सेलिन के साथ काम किया है। एक ही अभिनेता के साथ काम करने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है। बता दें कि दोनों ने 130 फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें से कई फिल्मों के लिए उन्हें पद्म भूषण से भी भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

मिलने लगा सपोर्टिंग रोल

एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले एक्टर का करियर 70 के दशक में डगमगाने लगा था, जब इंडस्ट्री में नए कलाकारों की एंट्री होने लगी थी। धीरे-धीरे उन्हें लीड रोल मिलना बंद हो गया था, लेकिन तब भी एक्टर का जादू बरकरार रहा था। वह इसके बावजूद सपोर्टिंग रोल में नजर आते थे।