Yami Gautam : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में यामी गौतम अपनी मासूमियत के लिए जानी जाती हैं, जो कि 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उसके बाद वह काबिल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, ओमजी 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
यामी गौतम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। वह अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं।
![Yami Gautam](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking51217275.jpg)
नए अंदाज में दर्शक देखना करते हैं पसंद
इसी बीच यामी गौतम नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म धूमधाम को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि नए प्रोजेक्ट के साथ खुद को नए अंदाज में पेश करना ही कलाकार का जीवन होता है, ताकि दर्शक बोर ना हो पाए। खुद में नयापन लाना चुनौती से भरा है। फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर एक्ट्रेस के प्रति भूमिका को लेकर बहुत जल्दी धारणाएं बन जाती हैं।
लेट से आना नहीं है पसंद
आगे उन्होंने कहा की इंडस्ट्री में कई बार चुनौतियों और निराशाओं का सामना करना पड़ता है, जो की सही नहीं है। कई बार आप चाह कर भी अपनी परिस्थितियों को खुलकर बयां नहीं कर पाते हैं। कई कलाकार ऐसे हैं ,जो सेट पर देरी से आते हैं और इस बात के लिए वह माफी भी नहीं मांगते। किसी इमरजेंसी में देरी से आना अलग बात है, लेकिन बेवजह देर से आना मुझे पसंद नहीं है। इसके लिए मुझे गुस्सा भी आता है।