मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। Samrat Prithviraj film tax free in UP:- योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj ) को टैक्स फ्री कर दिया है। योगी सरकार ने यह घोषणा फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कर दी है। गुरुवार को लोकभवन में विशेष रूप से फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी, इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट के तमाम मंत्री भी शामिल थे। फिल्म देखने के बाद लोगों ने फिल्म की तरीफ़े की और अंत में मुख्यमंत्री ने इसे राज्य मे टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। योगी सरकार के इस फैसले के बाद दर्शकों की संख्या भी बढ़ सकती है।
बीते दिन अक्षय कुमार के साथ अमित शाह और परिवार ने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग दिल्ली में देखी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म की खूब प्रशंसा भी की। अक्षय कुमार ने कार्यक्रम के बाद इंस्टाग्राम पर अपने इस अनुभव की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मेरे लिए बहुत ही भावुक और गर्व की शाम रही। माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को सम्राट पृथ्वीराज देखने का दुर्लभ सम्मान मिला। उन्होंने जीत हासिल की है। मैं बहुत आभारी हूँ।” स्क्रीनिंग के दौरान अमित शाह ने कहा था की उन्हें इस फिल्म को एक इतिहास के छात्र के रूप में देखने में मजा आया। करीब 13 साल बाद उन्होंने परिवार के साथ थिएटर में कोई फिल्म देखा। उनके मुताबिक फिल्म महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें सशक्त बनाने की संस्कृति दर्शाती है। बता दें की इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर संयोगिता का किरदार निभाने वाली है। उनके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त और सोनू सूद जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
View this post on Instagram