भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश शहर के इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) का परिवेश और हुनर फिल्मी जगत और टेलीविजन की दुनिया के लिए भी काफी काम आया है। दरअसल फिल्मों और टेलीविजन के शो के लिए भी इंदौर और भोपाल में अब तक कई शूटिंग की जा चुकी हैं। कई फिल्मों में प्रदेश के नजरें देखने को मिल चुके हैं। वहीं अभी आने वाली फिल्म चिक्की में भी इंदौर और भोपाल के नजरें देखने को मिलेंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म चिक्की अक्टूबर में रिलीज की जा रही है। इस फिल्म को राहुल भट्ट और प्रिया बापट द्वारा अभिनित किया गया है। ये एक भ्रष्टाचार पर प्रहार करती हुई फिल्म है। आपको बता दे, इस फिल्म में भ्रष्टाचार की चक्की में फंसने की कहानी बताई गई है। इस फिल्म के निर्देशक सतीश मुंडा है।
प्रिंसिपल ने डांटा तो छात्र ने बरसा दी गोलियां, टीचर्स के पहुंचते ही मौके से हुआ फरार
वहीं फिल्म का निर्माण निंदर वालों प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग भोपाल के साथ-साथ इंदौर और आसपास के अन्य क्षेत्रों में की गई है। भोपाल में सबसे ज्यादा भारत भवन, वीआइपी लेन, रायसेन फोर्ट, कालिया सूद डेम, 12 दफ्तर, बैरागढ़, एमपी नगर में शूटिंग की गई।
वहीं कई और छोटे क्षेत्रों में भी फिल्म को शूट किया गया। ऐसे में कई स्थानीय कलाकारों को भी फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया गया। इसके अलावा मोनाली ठाकुर, पापोन और दिवंगत गायक केके ने इस फिल्म के गाने में अपनी आवाज दी है। साथ ही इस फिल्म के गीत दिग्गज गीतकार पीयूष मिश्रा और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गीतकार वरुण ग्रोवर ने लिखे है।
जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्देशक सतीश मुंडा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस फिल्म में दृश्य दिखाए गए हैं। साथ ही जो बदलाव भी मौजूदा परिस्थितियों पर केंद्रित है। उन्हें सहज अंदाज में सहेजा गया है।
ऐसे में इंदौर और भोपाल के आसपास की लोकेशन पर इस फिल्म को शूट किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इस फिल्म के हर एक डिपार्टमेंट से जुड़ा हर व्यक्ति बेहद प्रतिभाशाली है। भले ही यह फिल्म छोटी हो लेकिन इस फिल्म में सच्चाई को दर्शाया गया है।