MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

धमकी से दहले करोड़पति यूट्यूबर अरमान मलिक, बच्चों को मारने की चेतावनी, पंजाब पुलिस से लगाई गुहार

Written by:Bhawna Choubey
बिग बॉस ओटीटी फेम और करोड़पति यूट्यूबर अरमान मलिक को पिछले एक महीने से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वाले ने बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की डिमांड की।
धमकी से दहले करोड़पति यूट्यूबर अरमान मलिक, बच्चों को मारने की चेतावनी, पंजाब पुलिस से लगाई गुहार

सोशल मीडिया की दुनिया में अपने अनोखे पारिवारिक कॉन्टेंट और लाइफस्टाइल व्लॉग्स के लिए मशहूर अरमान मलिक (Armaan Malik) इन दिनों गंभीर खतरे से गुजर रहे हैं। जहां उनके वीडियोज़ अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं, वहीं अब वह एक ऐसे मामले को लेकर सुर्खियों में हैं जिसने लाखों फॉलोअर्स को चिंता में डाल दिया है। करोड़पति यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम अरमान मलिक ने खुलासा किया है कि उन्हें और उनके छोटे बच्चों को पिछले एक महीने से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में अरमान मलिक ने वह सब कुछ बताया, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं। धमकी देने वाला ना सिर्फ उन्हें बल्कि उनके बच्चों को गोली मारने की चेतावनी दे रहा है। इतना ही नहीं, धमकीबाज की आवाज वाली ऑडियो क्लिप भी अरमान ने सबूत के तौर पर शेयर की है, जिसमें बेहद डराने वाली बातें कही गई हैं। अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर अरमान ने पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।

अरमान मलिक को मिली जानलेवा धमकी

यूट्यूबर अरमान मलिक ने खुलासा किया कि वह पिछले एक महीने से लगातार धमकियों का सामना कर रहे हैं। धमकीबाज सिर्फ डराने की कोशिश नहीं कर रहा, बल्कि बार-बार फोन और ऑडियो मैसेज के जरिए पूरे परिवार की जान लेने की बात कह रहा है। वीडियो में अरमान ने बताया कि धमकी इतनी खतरनाक है कि उन्हें खुद बोलते हुए भी डर लग रहा था। उन्होंने कहा अभी-अभी जो धमकी आई है, उसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। मुझे ही नहीं, मेरे बच्चों को भी टारगेट किया जा रहा है। अरमान के मुताबिक, कई बार उन्होंने इस मामले को इग्नोर करने की कोशिश की, लेकिन बच्चों को मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर बात करना जरूरी समझा।

धमकी की ऑडियो क्लिप में क्या कहा गया?

अरमान मलिक ने जो ऑडियो क्लिप शेयर की, उसमें धमकीबाज बेहद खौफनाक लहजे में कहता है अपने बच्चे को बचा के रखिए, तुझे गोली बाद में लगेगी, तेरे बच्चों को पहले लगेगी। धमकी देने वाले ने पहले 5 करोड़ रुपये की मांग की थी, फिर 30 लाख पर आ गया और अब 1 करोड़ रुपये की फिरौती की डिमांड कर रहा है। फिरौती की रकम बदलती रहने से एक बात साफ है, धमकीबाज सिर्फ पैसे नहीं, बल्कि डर और दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है।

अरमान मलिक की फैमिली

सोशल मीडिया पर चर्चित अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं। उनकी दो शादियाँ हुई हैं पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक उनके कुल चार बच्चे हैं पायल और अरमान के जुड़वां बच्चे अयान और तुबा एक बेटा चिरायु कृतिका मलिक का बेटा जैद सबसे बड़ी बात पायल मलिक तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं, और जल्दी ही परिवार में एक और बच्चे का वेलकम होने वाला है। ऐसे समय में धमकी मिलना परिवार के लिए मानसिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण है।

बिग बॉस ओटीटी से बढ़ी फेम

अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियाँ बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आई थीं। शो के दौरान उनकी पारिवारिक कहानी और लाइफस्टाइल अक्सर चर्चा में रहे।शो से बाहर आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी और इसी के साथ उनकी लोकप्रियता भी। कई बार ऐसा देखा गया है कि बड़े डिजिटल क्रिएटर्स को धमकी मिलती है या तो पॉपुलैरिटी के चलते या फिर पैसों की वजह से या फिर किसी विशेष कंटेंट को लेकर अरमान की सोशल मीडिया एंगेजमेंट और लोकेशन अक्सर पब्लिक रहती है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता जरूरी होती है।