क्राइम ड्रामा हो या दिमाग घुमा देने वाली साइकोलॉजिकल कहानियाँ, ZEE5 की लाइनअप में हर वो मसाला है, जो आपको रात भर जागने पर मजबूर कर दे। इन सीरीज़ में सस्पेंस, ट्विस्ट, और इमोशन्स का ऐसा कॉकटेल है कि आप स्क्रीन से नज़र नहीं हटा पाएँगे।
इस साल ZEE5 ने कुछ ऐसी सीरीज़ रिलीज़ की हैं, जो ना सिर्फ कहानी के दम पर हिट हुईं, बल्कि स्टारकास्ट और डायरेक्शन की वजह से भी चर्चा में हैं। मिसाल के तौर पर, कुछ सीरीज़ में टाइम-ट्रैवल का तड़का है, तो कुछ में क्राइम की गहरी दुनिया दिखाई गई है। अगर आप वीकेंड पर कुछ धमाकेदार देखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ZEE5 की टॉप क्राइम और साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ की लिस्ट लाए हैं। आइए, इनके बारे में जानते हैं।

क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस का खेल Abhay
कुणाल खेमू की ये सीरीज़ ZEE5 की सबसे पॉपुलर क्राइम ड्रामा में से एक है। कुणाल यहाँ अबे प्रताप सिंह नाम के पुलिस ऑफिसर बने हैं, जो क्रिमिनल्स के दिमाग में उतरकर केस सॉल्व करता है। हर एपिसोड में नया क्राइम और नया ट्विस्ट है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। साइकोलॉजिकल टच के साथ ये सीरीज़ क्राइम फैंस के लिए परफेक्ट है।
Kaantaye Kaantaye
जॉयदीप मुखर्जी की ये सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज़ डार्जिलिंग के एक होटल में सेट है, जहाँ तूफान की रात में मर्डर मिस्ट्री शुरू होती है। वकील पी.के. बासु (सास्वता चटर्जी) और उनकी पत्नी रानी पुलिस के साथ मिलकर कातिल को पकड़ने की कोशिश करते हैं। हर किरदार पर शक और हर सीन में सस्पेंस, ये सीरीज़ आपको आखिरी पल तक बाँधे रखेगी।
Gyaarah Gyaarah
राघव जयाल और कृतिका कामरा की ये सीरीज़ टाइम-ट्रैवल और क्राइम का अनोखा मिक्स है। पुलिस इंस्पेक्टर युग आर्या को पुराने वॉकी-टॉकी से 1990 और 2001 के केस सॉल्व करने के मैसेज मिलते हैं, जो रात 11:11 बजे आते हैं। टाइमलाइन के बीच उलझी ये कहानी आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी। साइकोलॉजिकल ट्विस्ट्स के शौकीनों के लिए ये मस्ट-वॉच है।
Mithya
हुमा कुरैशी और अवंतिका दासानी की ये सीरीज़ साइकोलॉजिकल ड्रामा का कमाल है। एक लिटरेचर प्रोफेसर और उनकी स्टूडेंट के बीच साहित्यिक चोरी का आरोप लगता है, जो मर्डर और धोखे की गहरी साजिश में बदल जाता है। ये सीरीज़ रिश्तों, झूठ, और सस्पेंस की ऐसी जाल बुनती है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।