MP में कुपोषण को लेकर जयवर्धन ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- स्थिति जस की तस

kamal nath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश (MP) में कुपोषण (malnutrition) को लेकर सरकार की भले ही कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है लेकिन विगत वर्षों में परिणाम जस के तस रहे हैं। पिछले कई वर्षों में कुपोषण पर राज्य सरकार (State Government)  द्वारा हजारों रुपए खर्च किए गए लेकिन मध्यप्रदेश में 10 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार (malnourished children) है। जबकि छह लाख से अधिक बच्चे अति गंभीर कुपोषण से पीड़ित है। वही योजनाओं के संचालन के बाद भी कुपोषण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है जबकि नेताओं- अधिकारियों का पोषण हो रहा है। यह कहना है मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और विधायक जयवर्धन सिंह (Jaivardhan singh) का।

दरअसल विधानसभा (MP Assembly) में सरकार ने जानकारी देते हुए बताया था कि प्रदेश में 10 लाख 32 हजार कुपोषित बच्चे हैं जबकि इसमें से 6 लाख 30 हजार बच्चे अति कुपोषित वर्ग में शामिल है। जिस पर अब विधायक जयवर्धन सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। अभी हाल ही में जबरदस्त विधानसभा क्षेत्र में अपने सवालों को लेकर भी चर्चा में थे। उन्होंने राज्य पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग को पर्यावरण के मुद्दे पर घेरा था। वहीं अब उन्होंने सरकार से बढ़ते कुपोषण पर सवाल खड़े किए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi