MP Open Board: 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए कार्यक्रम घोषित, 16 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

MP Board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। दरअसल स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (State Board of Open School Education) ने परीक्षाओं के कार्यक्रम (exam schedule) जारी किए हैं।

दरअसल कोरोना की वजह से इस वर्ष एमपी बोर्ड MP Board-CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी थी। हालांकि 10वीं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा निरस्त होने के बाद मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड परीक्षा को भी निरस्त किए जाने की मांग की जा रही थी। हालांकि ओपन बोर्ड द्वारा परीक्षा को निरस्त नहीं किया गया था। वही अधिकारी का कहना है कि Open Board विद्यार्थी नियमित नहीं होते, उनके लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाती है। जिस वजह से विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर उनका रिजल्ट घोषित करना संभव नहीं है। इस वजह से ओपन बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षा को निरस्त नहीं किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi