भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Rail News) के लिए अच्छी खबर है। अब जबलपुर के यात्री दक्षिण भारत की यात्रा आसानी से कर सकेंगे, क्योंकि 1 अप्रैल से जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर के मध्य साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने वाली है।इसमें 23 कोच रहेंगे और यह गाड़ी एक अप्रैल से 27 मई तक जबलपुर से कोयंबटूर एवम वापसी में जबलपुर के लिए चलेगी, जिसकी पश्चिम मध्य रेलवे ने तैयारियां भी कर ली है।इधर, इंदौर से डॉ. आंबेडकर नगर (महू) के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग की जा रही है।
अप्रैल 2022 में एक साथ 9 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर कैसा रहेगा असर?
जबलपुर रेल मंडल को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली जबलपुर से कोयंबटूर के बीच चलने वाली यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल को जबलपुर से रात 23:50 बजे रवाना होकर इटारसी, भुसावल, पनवेल, थिविम, उड़पी, मैंगलोर,काजीकोड, पालघाट, होकर कोयंबटूर पहुंचेगी । इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ ही शयनयान श्रेणी के 11 कोच रहेंगे।यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से प्रारम्भ और टर्मिनेट होकर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों पर रुकेगी।इसके अलावा ट्रेन संख्या 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, यशवंतपुर स्टेशन से करीब दो घंटे की देरी से चलने के कारण 28 मार्च को देरी से भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
जबलपुर-कोयंबटूर का ऐसा रहेगा रूट
- गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 01 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर स्टेशन से रात 23.50 बजे प्रस्थान करेगी। नरसिंहपुर में रात 00:53 बजे, गाडरवारा 01:28 बजे, पिपरिया 02:03 बजे, इटारसी 03:35 बजे, हरदा 04:45 बजे, खण्डवा 06:45 बजे तीसरे दिन (रविवार को) 14:40 बजे कोयम्बटूर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक सोमवार को कोयम्बटूर स्टेशन से 17.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन खण्डवा 02:37 बजे, हरदा 03:53 बजे, इटारसी 05:05 बजे, पिपरिया 06:15 बजे, गाडरवारा 06:50 बजे, नरसिंहपुर 07:23 बजे और 08:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
2 अप्रैल से मैहर रूकने वाली 16 सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस की लिस्ट
- ट्रेन 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
- ट्रेन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
- ट्रेन 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस।
- ट्रेन 12791/12792 सिकंराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
- ट्रेन 19051/19052 वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस।
- ट्रेन 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
- ट्रेन 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस।
- ट्रेन 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ठहराव लेकर चलेंगी।
छत्तीसगढ़-स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े, अतिरिक्त कोच लगा
बल्हारशाह-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन आज रविवार 27 मार्च तथा ठाकुरनगर-बल्हारशाह स्पेशल ट्रेन 30 मार्च 2022 को चेलेगी, जिसके फेरे बढ़ाए गए है।बल्हारशाह-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन रविवार को बल्हारशाह से 21.30 बजे रवाना होकर कोलकाता एवं ठाकुरनगर स्टेशन में 11.20 बजे पहुंचेगी। वही ठाकुरनगर-बल्हारशाह स्पेशल ट्रेन 30 मार्च को ठाकुरनगर (कोलकाता) से 13.30 बजे रवाना होकर नागपुर 22.10 बजे एवं 03.00 बजे बल्हारशाह पहुंचेगी।वही विशाखापट्नम-कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस में 03 अप्रैल से 02 मई 2022 तक तथा कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस में 04 अप्रैल से 03 मई 2022 तक तक एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
इन ट्रेनों का रूट बदला
पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेल मंडल के अंतर्गत दोहरीकरण कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर आने-जाने वाली कुछ एक्सप्रेस गाडियों के रूट परिवर्तन किया गया है। 29 मार्च एवं 2 अप्रैल, 2022 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार जंक्शन- मऊ फेफना होकर चलेगी। 2 अप्रैल को छपरा से चलने वाली छपरा- दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना- मऊ- औंड़िहार जंक्शन होकर चलेगी। ट्रेन क्रमांक 22845 /22846 हटिया-पुणे- हटिया एक्सप्रेस के नंबरो में परिवर्तन किया जा रहा है। 30 मार्च को हटिया से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस एवं 1 अप्रैल, 2022 से पुणे चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस नए नंबरो के साथ चलेगी