MP: लापरवाही पर गिरी गाज, शिक्षक और पंचायत सचिव समेत 4 निलंबित, 28 कर्मचारियों को नोटिस, 6 पर FIR

Pooja Khodani
Updated on -
mp suspended

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में सरकारी और चुनावों के कामों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई का दौर जारी है।बड़वानी कलेक्टर वर्मा ने 9 जून को सेंधवा में आयोजित चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शराब पीकर आए बलवाड़ी के सहायक शिक्षक मुनीम बाल्के को तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में संबंधित शिक्षक का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पानसेमल किया गया है।

MP Weather: प्री मानसून का प्रभाव, 6 संभागों और 7 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, इस दिन आएगा मानसून!

दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 और 9 जून को विकासखंड स्तरीय चुनाव प्रशिक्षण से बिना किसी सक्षम अधिकारी को बताए गैरहाजिर होने पर बड़वानी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने 28 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जवाब के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। जवाब संतुष्टीपूर्वक नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी।

सहायक आयुक्त और प्रशिक्षण के प्रबंधन नोडल अधिकारी निलेष सिंह रघुवंशी ने बताया कि सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी राकेश यादव, शैलेष मंडलोई, रविन्द्र कुमार जैन, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद फरीद शेख, शिक्षक वैभव शाक्य, राजाराम डावर, राकेश भावसार, सीताराम मोरे, बाजारसिंह चौहान, मोतीलाल चौहान, कृष्णकान्त शर्मा, इलामसिंह आर्य, राजीव पंचोली, लिपिक दिलीप कुम्भभार, लोकेन्द्रसिंह राठौड, खेमला चौहान, सौरभ तिवारी, नरेन्द्र जमरे, फार्मासिस्ट सुरेश पंवार, वार्डबाय अर्जुन चौहान, अनिल वर्मा, एमपीडब्ल्यू कैलाश बड़ोले, भृत्य मनीष ठाकुर, कैलाश मोरे, विपुल भोंसले, कैलाश कर्मा, सफाईकर्मी रविन्द्र डोगरसिंग, क्षेत्र सहायक आनंदराम मंसारे को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

CG Weather: प्री मानसून का असर, कई जिलों में आंधी-बारिश के आसार, 3-4 दिन बाद दस्तक देगा मानसून!

इसके अलावा खरगोन जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर और पांच अन्य लोगों विजय कोचले, विश्राम डुडवे, बलवंत डावर, नरेंद्र बड़ोले, श्यामलाल उपाध्याय चंदावड़ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। वही दान योजना में अपात्रों को लाभ दिलाने व अवैध रूप से राशि वसूलने के आरोप में शासकीय हाईस्कूल कदवाली के शिक्षक रोहित मनाग्रे और मांडवखेड़ा के पंचायत सचिव मालसिंह बर्डे को खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निलंबित कर दिया है, इस मामले को लेकर सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत हुई थी।

एएसआई पर भी कार्रवाई

राजधानी भोपाल के नजीराबाद थाने में पदस्थ एएसआइ रामचरण मीना द्वारा किसान परशुराम गुर्जर को दुष्कर्म के केस में फंसाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। किसान ने एएसआइ के साथ बातचीत रिकार्ड करने के बाद पुलिस अधीक्षक (देहात) किरणलता केरकेट्टा को शिकायत कर की थी, इसके बाद पुलिस अधीक्षक (देहात) ने एएसआइ मीना को निलंबित कर दिया है। वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News