नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने 5th pay commission सरकारी कर्मचारियों (employees) के महंगाई भत्ते (DA) में 31% की वृद्धि के बाद अब सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों (pensioners) को बड़ा फायदा दिया है। दरअसल जीवित CPF लाभार्थियों के DR में बढ़ोतरी की गई है। 5th Pay commission के तहत हुई इस वृद्धि का सीधा सीधा लाभ 1960 से 1985 के बीच हुए केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा।
दरअसल सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। जीवित सीपीएफ लाभार्थियों का डीआर (महंगाई राहत) 356 प्रतिशत से बढ़ाकर 368 प्रतिशत करने के ऐलान गया है। वहीँ 18 नवंबर 1960 से 31 दिसंबर 1985 के बीच सेवानिवृत्त हुए केंद्रीय कर्मचारी इस बढ़ोतरी का लाभ उठा सकेंगे।
वहीँ यह डीआर वृद्धि 1 जुलाई, 2021 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जाएगी। COF लाभों की कुल तीन राशि 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से छोड़ी गई थी। विभाग ने कहा कि सीपीएफ लाभार्थियों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाने का निर्णय 5वीं सीपीसी श्रृंखला के तहत लिया गया है। यह नियम इस साल 1 जुलाई से लागू हो गया है और ग्रुप ए, बी, सी और डी के तहत सीपीएफ लाभार्थियों को 3000, 1000, 750 और 650 रुपये के आधार पर अनुग्रह राशि मिलेगी। यह नियम 4 जून 2013 से लागू है।
MP सरकार ने 4.50 लाख पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात, बढ़ाया गया DR, आदेश जारी, वेतन में होगी वृद्धि
एक अन्य श्रेणी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशनभोगियों का डीआर भी 348 प्रतिशत से बढ़ाकर 360 प्रतिशत कर दिया गया है, जो सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए साल से पहले अच्छी खबर है। इस नियम में लाभार्थियों की विधवाओं और बच्चों को प्रति माह 645 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी।
इन्हें भी मिलेगा लाभ
इसके अलावा इस वृद्धि में उन कर्मचारियों के परिवार को भी शामिल किया जाएगा। जो 1 जनवरी 1986 से पहले सेवा से रिटायर हुए हैं या 1 जनवरी 1986 से पहले सेवा में रहते हुए उनकी मृत्यु हो गई है। वैसे मृतक सीपीएफ लाभार्थी की विधाएं एवं पात्र बच्चों को 645 की दर से संशोधित अनुग्रह राशि दी जा रही है। इस वृद्धि का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारियों 18 नवंबर 1960 से पहले सीपीएफ लाभ ले रिटायर हुए हैं और 654, 705 रुपए, 965 रुपए की अनुग्रह राशि पा रहे हैं, वह इस वृद्धि की पात्रता रखेंगे।