कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, मिलेगा नए संशोधित वेतनमान का लाभ, पेंशन भत्ते में 15 फीसद तक की वृद्धि, अक्टूबर से वेतन में होगी वृद्धि

cpcc

शिमला, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक (Cabinet Meeting) में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। 6th Pay Commission पेंशनर्स (Pensioners)- पारिवारिक पेंशनरों (Family pensioners) और राज्य संवर्ग से संबंध रखने वाले अखिल भारतीय सेवा पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशन भोगियों को मूल वेतन मूल पर पारिवारिक पेंशन पेंशन भत्ता दिया जाएगा। 5, 10 और 15% की दर से पेंशन भत्ता (Pension allowance) प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 65 से 80 वर्ष तक की आयु के पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।

इसके अलावा आउटसोर्स कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए रिपोर्ट को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया है और सैद्धांतिक रूप से इसकी सहमति दी गई है। जल्द एक नीति दस्तावेज का मसौदा तैयार किया जाएगा। मंत्रिमंडल द्वारा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के शिक्षक और वैज्ञानिकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित वेतनमान देने की स्वीकृति दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi