Wed, Dec 31, 2025

कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 9 फीसद की बढ़ोतरी, एरियर्स भी मिलेगा, नवंबर-दिसंबर में होगा भुगतान

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 9 फीसद की बढ़ोतरी, एरियर्स भी मिलेगा, नवंबर-दिसंबर में होगा भुगतान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एक बार फिर से उनके 6th pay commission कर्मचारियों के डीए में वृद्धि (da hike) की गई है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में 9 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। सीपीएसई(cpses) छठा सीपीसी डीए जुलाई 2022 से 212% सीडीए पैटर्न कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किये गए हैं। नए आदेश के मुताबिक विभाग के का.ज्ञा. दिनांक 14.10.2008 जिसमें सीडीए पैटर्न वेतनमान का पालन करने वाले सीपीएसई के कर्मचारियों को देय डीए की दरों में संशोधन किया गया है।

दरअसल कर्मचारियों को देय डीए 01.07.2022 से मौजूदा 203% की दर से बढ़ाकर 212% किया जा गया है। वहीँ उनके डीए बढ़कर 9 फीसद हो गए हैं। मंहगाई भत्ते के भुगतान में 50 पैसे और उससे अधिक के अंशों को अगले उच्चतर रुपये में पूर्णांकित किया जा सकता हैं।

Read More  : MPPSC : उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 18 नवंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, जानें पात्रता और नियम

ये दरें उन सीडीए कर्मचारियों के मामले में लागू हैं, जिनका वेतन डीपीई के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 14.10.2008 के अनुसार 01.01.2006 से संशोधित किया गया है। भारत सरकार के सभी प्रशासनिक मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी ओर से आवश्यक कार्रवाई के लिए इसे अपने प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के ध्यान में लाया जाना चाहिए।

इससे पहले जनवरी 2022 को डीए की दर में संशोधन किय गया है। कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को 01.01.2022 से मौजूदा 196% की दर से बढ़ाकर 203% किया गया था। इस दौरान डीए में 7 फीसद की वृद्धि हुई थी।