नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार केंद्रीय 7th pay commission कर्मचारियों को सितंबर में बड़ा तोहफा देगी। दरअसल उनको एक साथ तीन खुशखबरी मिल सकती है। हालांकि सबसे बड़ी जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसद की बढ़ोतरी (DA Hike) देखने को मिलेगी। सितंबर महीने में मोदी सरकार इसको लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है। इससे पहले कई राज्य सरकार द्वारा डीए बढ़ाकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान किया गया है।
दरअसल जून AICPI इंडेक्स के मुताबिक 129.2 अंक रिकॉर्ड किया गया। जिसके कारण महंगाई भत्ते में 4 फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है। इससे पहले कर्मचारियों के डीए में 4 फीसद की बढ़ोतरी की जगह 6% की वृद्धि के अनुमान लगाया जा रहा था। हालांकि यदि कर्मचारियों के डीए में 4 फीसद की वृद्धि होती है तो उनका डीए बढ़कर 38 फीसद हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सरकार महंगाई भत्ते की घोषणा सितंबर में कर सकती है। महंगाई भत्ता 1 जुलाई से प्रभावी होगा। सरकार द्वारा सितंबर महीने में महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा के बाद कर्मचारियों के खाते में एरियर भी भेजी जाएगी।
वही आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2016 से केंद्र सरकार के पेंशन भोगियों को दिए जाने वाले महंगाई राहत (DR) में भी 1600% की वृद्धि दर्ज की गई है। वेतन के वास्तविक मूल्य में गिरावट की भरपाई के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है। वही पेंशन भोगियों को भी डीआर का लाभ उपलब्ध कराया जाता है।
आधिकारिक आंकड़ों की माने तो एक जुलाई 2016 से प्रभावी महंगाई राहत की दर मूल पेंशन परिवारिक पेंशन का 2% थी, हालांकि 1 जुलाई 2019 को यह बढ़कर 5% हो गई। जबकि 1 जुलाई 2021 को महंगाई राहत दर में 14% की बड़ी वृद्धि देखी गई। जिसके कारण सातवें वेतन आयोग की खबर बर के मुताबिक महंगाई दर में 2016 से 1600% वृद्धि की गई।