Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

11.56 लाख कर्मचारियों को मिलेगा एरियर्स का लाभ, वेतन में 8100 रुपए की वृद्धि, जाने नई अपडेट

government employees salary

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी (government employees) के मूल वेतन के साथ उनके महंगाई भत्ते (DA) में 7th pay commission के तहत 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का सितंबर का वेतन (salary) अब डबल बोनस (double bonus) के साथ आएगा। गौरतलब है कि नियमों के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि DA 25 फीसदी से ज्यादा हो गया है। इसलिए केंद्र सरकार ने भी एचआरए को बढ़ाकर 27 फीसदी करने का फैसला किया है।

हालांकि अब 11 लाख कर्मचारी अब HRA एरियर्स के भुगतान की मांग कर रहे हैं। 1 जनवरी 2021 से 11.56 लाख से अधिक कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को लागू करने की मांग पर वित्त मंत्रालय ने मंथन शुरू कर दिया है। अगर यह मान्य कर लिया जाता है तो बकाया मिलने के साथ ही लाखों कर्मचारियों का HRA भी बढ़ जाएगा। उन्हें लगभग 5400 रुपये से 8100 रुपये प्रति माह का लाभ होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi