कर्मचारियों-पेंशनर्स के DA में 4 फीसद की वृद्धि, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, सालाना बढ़ेंगे 27132 रूपए, अक्टूबर में होगा एरियर का भुगतान

Kashish Trivedi
Published on -
cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र के मोदी सरकार के फैसले के बाद  7th pay commission केंद्रीय कर्मचारियों (Employees) के महंगाई भत्ते (DA) में संशोधित दरों के आदेश जारी कर दिए गए वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद अब रेल मंत्रालय (Rail ministry) ने भी अपने कर्मचारियों के लिए 4 फीसद महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की है इसके लिए रेल मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह दर एक जुलाई 2022 से लागू होंगे।

आदेश के मुताबिक मंत्रालय के दिनांक 05.04.2022 के पत्र आरबीई संख्या 40/2022 (फा.सं. पीसी-VII/2016/I/7/2/1) का संदर्भ लेने और यह कहने का निदेश हुआ है कि राष्ट्रपति यह निर्णय लेते हुए प्रसन्नता हो रही है कि रेलवे कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2022 से मूल वेतन के मौजूदा 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया जाएगा।

 राज्य सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारी-शिक्षकों को मिलेगा नए वेतनमान का लाभ, खाते में आएंगे 29200 रुपए

संशोधित वेतन संरचना में शब्द ‘मूल वेतन’ का अर्थ सरकार द्वारा स्वीकृत 7″ सीपीसी सिफारिशों के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर लिया गया वेतन है, लेकिन इसमें किसी अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है। महंगाई भत्ता पारिश्रमिक का विशिष्ट तत्व बना रहेगा और इसे नियम 1303 (FR 9(21)), भारतीय रेलवे स्थापना संहिता, खंड-II (छठे संस्करण – 1987) – दूसरा पुनर्मुद्रण 2005 के दायरे में वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा।

साथ ही कर्मचारियों को 3 महीने के बढ़े हुए एरियर्स का भी भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों को नवंबर महीने में अक्टूबर तक की सैलरी का भुगतन किया जाना है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के कारण रेल मंत्रालय पर 2500 करोड़ रुपए के वित्तीय का अनुमान जताया गया है। बता दे वित्त विभाग ने अपने जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि महंगाई भत्ता पारिश्रमिक का एक खास भाग रहता है। ऐसे में महंगाई भत्ते का भुगतान 50 पैसे और उससे अधिक के अंश के रूप में पूर्ण अंकित किया जाएगा। साथ ही संशोधित वेतन संरचना की बेसिक पे पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाना है।

इतना होगा भुगतान

महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि के बाद किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 है तो 34 फीसद के हिसाब से उसे महंगाई भत्ते के रूप में 6120 रूपए उपलब्ध कराए जाते थे। हालांकि 4 फीसद की वृद्धि के बाद 38 फीसद महंगाई भत्ते में अब उन्हें सालाना 10 हजार रुपए का फायदा होगा।

वहीं यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56000 रूपए तो 38 फीसद की दर से महंगाई भत्ते में वृद्धि होगी। 56900 रुपए की अधिकतम सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए DA 2276 रूपए की वृद्धि के साथ भुगतान होंगे। साथ ही सालाना कर्मचारियों को 27132 रूपए का लाभ होगा।

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News