Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

18 महीने बकाए एरियर्स पर बड़ा अपडेट, 47 लाख कर्मचारियों सहित 68 लाख पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

Kashish Trivedi
Updated on -
cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत 31 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) और राहत (DR) का तोहफा मिल गया है, लेकिन 18 महीने का बकाया (outstanding arrears)  अभी तय नहीं हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली के बाद यानी नवंबर में इस पर फैसला लिया जा सकता है, दरअसल मामला पीएम मोदी (PM Modi) तक पहुंच गया है और वह जल्द ही इसका हल भी निकाल सकते हैं। जिसके बाद दिसंबर महीने में कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

हालांकि सरकार की ओर से इस पर कोई बयान या संकेत नहीं दिया गया है, लेकिन राहत की खबर यह है कि 31 फीसदी डीए के साथ जुलाई के बाद एरियर मिलेगा। जिससे 1 करोड़ कर्मचारियों को वेतन में फायदा होगा और हर महीने बड़ी उछाल देखने को मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi