कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, कैबिनेट मंत्री की घोषणा, इस महीने से लागू होगा नया वेतन आयोग! 30 हजार रुपए तक बढ़ेगी सैलरी

cpcss

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों (Employees) को जल्द ही नए वेतन आयोग (New pay commission) का लाभ मिलेगा। इस संबंध में मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल उन्होंने कहा कि नए वेतनमान (7th pay commission) लागू करने के साथ ही लंबित सभी समस्याओं को जल्द ही निराकरण किया जाएगा। मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि विभाग में इसी सप्ताह से नए वेतन आयोग लागू करने की कोशिश भी की जाएगी। साथ ही कर्मचारियों के नियमितीकरण (regularization of employees) किए जाने की भी आश्वासन दिए गए हैं।

वहीं कर्मचारियों का मानना है कि 15 दिन के भीतर प्रदेश में मत्स्य विकास निगम के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग लागू कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा वार्षिक अधिवेशन में मत्स्य मंत्री से कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग की गई थी। जिस पर मंत्री संजय कुमार निषाद ने कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग लागू करने की घोषणा की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi