कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, कैबिनेट मंत्री की घोषणा, इस महीने से लागू होगा नया वेतन आयोग! 30 हजार रुपए तक बढ़ेगी सैलरी

Kashish Trivedi
Published on -
cpcss

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों (Employees) को जल्द ही नए वेतन आयोग (New pay commission) का लाभ मिलेगा। इस संबंध में मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल उन्होंने कहा कि नए वेतनमान (7th pay commission) लागू करने के साथ ही लंबित सभी समस्याओं को जल्द ही निराकरण किया जाएगा। मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि विभाग में इसी सप्ताह से नए वेतन आयोग लागू करने की कोशिश भी की जाएगी। साथ ही कर्मचारियों के नियमितीकरण (regularization of employees) किए जाने की भी आश्वासन दिए गए हैं।

वहीं कर्मचारियों का मानना है कि 15 दिन के भीतर प्रदेश में मत्स्य विकास निगम के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग लागू कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा वार्षिक अधिवेशन में मत्स्य मंत्री से कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग की गई थी। जिस पर मंत्री संजय कुमार निषाद ने कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग लागू करने की घोषणा की।

 सीएम शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक, अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश- दोषियों पर FIR कर करें गिरफ्तार

इससे पहले सहकारिता भवन स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में कर्मचारियों ने अपनी समस्या सुनाते हुए मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद से कहा कि निगम में अभी तक पांचवें वेतन आयोग लागू हैं। कर्मचारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री से सातवें वेतनमान लागू करने साथ ही कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग उठाए गए हैं। जिस पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मत्स्य विकास निगम कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह से सातवां वेतन आयोग लागू करने की कोशिश की जाएगी।

वहीं निगम के 19 कर्मचारियों को नियमितीकरण लाभ दिए जाने का भी आश्वासन दिया गया है। बता दें कि इससे पहले योगी सरकार द्वारा जुलाई महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद की वृद्धि की गई थी जिसके बाद कंपनियों के महंगाई भत्ते बढ़कर 34 फीसद हो गए थे।

सातवें वेतनमान के तहत मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया था। इसके तहत उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को जनवरी से जून तक के महंगाई भत्ते की एरियर्स का भी भुगतान किया जा रहा था। साथ ही जुलाई महीने के वेतन में 30% की दर से अगस्त में उन्हें उपलब्ध कराए गए थे। जबकि पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता सहित महंगाई राहत का लाभ दिया गया था। इस संबंध में भी आदेश जारी किए गए थे।

वहीं अब प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा सातवां वेतन आयोग लागू करने पर मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक विभाग में सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया जाएगा। वही सातवां वेतन आयोग लागू होते ही कर्मचारियों के वेतन में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा पांचवें वेतन आयोग से सातवें वेतन आयोग के तहत उनके वेतन में 20 से 30 हजार रुपए तक की वृद्धि देखी जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News